राष्ट्रमंडल पदक विजेता अर्पणा बिश्नोई ने एम पी के खंडवा जिले के लोगो से मतदान की अपील की
 खंडवा।वर्ष 2016-17 में सिंगापुर में आयोजित राष्ट्रमण्डल चैम्पियन्शिप कुश्ती में सिल्वर मेडल विजेता कु. अर्पणा बिश्नोई ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान करने की अपील की है। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को तथा पंधाना, खण्डवा व मांधाता विधानसभा क्षेत्र में आगामी 19 मई को मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि सुश्री अर्पणा बिश्नोई खण्डवा जिले की हरसूद तहसील के ग्राम सोनखेड़ी की निवासी है, जो कि अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में सिल्वर मेडल प्राप्त करने के बाद इन दिनों नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट पटियाला में कुश्ती में नेशनल कोच के लिए डिप्लोमा कोचिंग कर रही है। अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान अर्पना बिश्नोई ने जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया । एक समारोह के दौरान उन्होंने मतदान की अहमियत को समझाया आयोजन में खंडवा जिले के कलेक्टर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद मौजूद थे।

ज्ञात हो कि अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान अर्पणा बिश्नोई अर्जुन पुरस्कार विजेता कृपा शंकर बिश्नोई की भतीजी है