साहिबाबाद पुलिस ने यूरिया मिलाकर मिलावटी शराब बनाने वाले को दबोचा









ग़ाज़ियाबाद। साहिबाबाद पुलिस ने यूरिया मिलाकर मिलावटी शराब बनाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया, जिसके पास से कच्ची देशी शराब और यूरिया बरामद हुआ है। खबर है कि अभियुक्त पहले भी मिलावटी शराब के मामले में जेल जा चुका है।

 

इस सम्बन्ध में साहिबाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फरुखनगर चौकी इंचार्ज अतुल चौहान गत रविवार की शाम को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।इस बीच मुखबिर से जानकारी मिली कि मिलावटी शराब बेचने वाला एक व्यक्ति हिंडन पुल से फरुखनगर आने वाले रास्ते पर खड़ा है। उसके बाद अतुल चौहान ने घेराबन्दी करके चौधरी फार्म हाउस के पास से उसे दबोच लिया। 

 

पुलिस ने अभियुक्त के पास से 20 लीटर कच्ची शराब से भरी हुई प्लास्टिक की कैन और 500 ग्राम यूरिया बरामद किया। पकड़े गये बदमाश ब्रह्मपाल पुत्र चतर सिंह, निवासी तिरंगा कॉलोनी फरुखनगर ने बताया कि वह काफी समय से मिलावटी शराब बेचने का काम कर रहा है और इस अपराध में कई बार जेल भी गया है। मिलावटी शराब के बारे में अभियुक्त ने बताया कि वह मुरादनगर क्षेत्र से कच्ची देशी शराब लाता है और उसमें यूरिया मिला कर सफेद पिन्नी में 100 ग्राम भर कर 20 रूपये प्रति पिन्नी बेचता है। पुलिस ने पूछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
 

 



 



 



 




 

Attachments area