सम्मान से मिलती है नया करने की प्रेरणा. उद्योग आयुक्त

जयपुर। उद्योग आयुक्त व सीएसआर सचिव डॉण् कृृष्णा कांत पाठक ने कहा है कि सम्मान से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा स्थापित होने के साथ ही अन्य कार्मिकों को नया व विशिष्ठ करने की प्रेरणा मिलती है। डॉण् पाठक मंगलवार को उद्योग भवन में रसोई 2019रूस्वाद राजस्थान का उत्सव में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में जयपुरवासियों की सहभागिताए मीडिया के सहयोग और कार्मिकों की निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि समन्वित प्रयासों से राजस्थान हाट पर जनभागीदारीयुक्त सफल आयोजन संभव हो सका। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशकों में पी के जैनए अविन्द्र लडढ़ाए संयुक्त निदेशकों मेें संजीव सक्सैनाए एसएस शाहए सीबी नवलए पीएन शर्माए डीडी मीणाए उपनिदेशकों में केके पारीकए चिरंजी लालए सुभाष शर्माए निधी शर्माए लेखाधिकारी भारती मीणाए सहायक निदेशकों में रवि गुप्ताए रश्मीकांत नागरए अनुकृृति सिंहए रमेश मीणाए सहायक निदेशक पब्लिक रिलेशन राजेन्द्र शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला उद्योग अािधकारियों में राजेन्द्र गुप्ताए डीएन माथुरए राजेश सक्सैनाए मंयक जोशीए रीना माथुरए सविता केजरीवालए मधुमालाए त्रिलोक चंदए विष्णु मिश्राए निजी सहायक सुरेन्द्र शर्माए कार्मिकों में अशोक शर्माए सुनील चांदवाघ्ए विनोद बाकलीवालए नवल किशोर सैनए विजय सिंह शेखावतए विष्णुमनोहर भातराए लक्ष्मण सिंह प्रशांत सैनीए आशिष दातोलियाए अजय चौधरीए आंकाक्षा चौधरीए चन्द्र मोहन शर्माए रमाकांत शर्माए सरिताए आनंद शर्माए भाष्कर शर्माए जितेन्द्र कुमावतए ठाकरसी मीणाए प्रहलाद मीणाए अब्दुल सलामए ग्यारसी गुर्जर और वाहन चालक अब्दुल अजीज आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि उद्योग विभाग के उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा राजस्थान खाद्य व्यापार संघए नेशनल ऑयल फैडरेशनए ग्रीनटेक फूूड पार्क सहित विभिन्न परिसंघों के समन्वय व सहयोग से राजस्थान हाट पर 14 से 17 मार्च तक रसोई उत्सव 2019 रू स्वाद राजस्थान का उत्सव का अभिनव व अनूठा आयोजन किया गया।