श्याम श्रद्धालुओं से अटी है खाटूनगरी

खाटूश्यामजी। रंग रंगीले वार्षिक फाल्गुन मेले का रंग अब चढने लगा है। बाबा श्याम के दरबार मे देश के कोने-कोने से श्याम श्रद्धालुओं से खाटू नगरी अटी हुई है। बाबा श्याम के रींगस से खाटूश्यामजी के बीच पदयात्रा करते हुए श्याम प्रभू का गुणगान करते हुए श्याम भक्त दर्शन करने के लिए खाटूधाम पहुंच रहे है। वहीं पेट पलायन करते हुए श्याम प्रेमी भी नजर आ रहे है। हांलाकि मेले के दौरान पेट पलायन बंद है फिर भी श्याम भक्तों की बाबा के प्रति आस्था की डोर भक्तों को खींचकर ले आ रही है। कस्बे मे होटले,धर्मशाला व गेस्टहाउसों मे श्याम भक्त ठहरें हुए है। बाबा श्याम का मुख्य मेला एकादशी 17 मार्च को आयोजित होगा। मेले मे श्याम दीवानों की टोलियां जत्थे के रूप में आ रही है और बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए दर्शन कर रहे है। मेले मे आने वाले प्रवासी बाबा के पूरे मेले के दौरान कस्बें मे रहते है तथा होली खेलकर जाते है। वहीं श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्याम दरबार को सजाने का कार्य अंतिम चरण मे चल रहा है।


आज से शुरू होगा गोल्डन वाटर पार्क,अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है वाटर पार्क


बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन मेले मे श्याम भक्तों के लिए गोल्डन वाटर पार्क बुधवार से शुरू होगा। रींगस रोड स्थित वाटर पार्क मे बाबा श्याम के पदयात्रा करके आने वाले श्याम भक्तों की थकान दूर होगी वहीं बच्चों को खूब आनन्दित करने साथ मनोरंजक भी रहेगा। इस बार वाटर पार्क मे बहुत से नवाचार किये गये है जो आने वाले लोगो को आकर्षित करेंगे।साथ ही इस वर्ष महिलाओं के लिए भी अलग से पूल बनाया गया है। रींगस रोड स्थित पार्क के निदेशक उमेश धूड ने बताया कि पार्क मे फैमिली वाटर स्लाइड, किड्स वाटर स्लाइड, एडूल्ट स्वीमिंग पूल,रैन डांस व बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है।उन्होने बताया कि पार्क मे महिलाओं के लिए अलगसे पूल बनाया गया तथा इसके साथ ही एक बडा कॉमन पूल,रेस्टोरेंट, मिकी माउस सहित म्यूजिकल सिस्टम भी मौजूद है।