स्वच्छता की तरह मतदान प्रतिशत वृद्धि रेस में भी गाजियाबाद को बनाएं अव्वल : रितु माहेश्वरी







गाजियाबाद। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला माजिस्ट्रेट रितु माहेश्वरी ने रघुनाथ सिंह जूनियर हाई स्कूल, बहरामपुर विजय नगर के प्रांगण में एक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में पिछले वर्षों में मतदान का 55 प्रतिशत या उससे कम रहा है, वहां  मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने का बीड़ा जिला प्रशासन ने उठाया है। 

 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जन समूह से कहा कि आगामी 11 अप्रैल को लोक सभा सामान्य निर्वाचन है जिसमें सभी लोग मतदान अवश्य करें। उन्होंने स्कूली छात्रों का आह्वान किया कि वे अपने माता-पिता व आस-पास के नागरिकों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का सही तरीके से विकास, जनपद का सही तरीके से विकास, सामान्य जन पर ही निर्भर है। लिहाजा, सही व्यक्ति निर्वाचित हो, यही सबका उद्देश्य होना चाहिए। 

 

इस अवसर पर नगर निवासियों और सम्मिलित सभी भावी मतदाताओं ने उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर ट्रेजर आर्ट ग्रुप और रघुनाथ सिंह विद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा इस अभियान को आगे बढ़ाया।

 

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कर्नल टीपी त्यागी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विद्यालय उप निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन, जिला कोऑर्डिनेटर बालिका शिक्षा श्री, एबीएसए भोजपुर  एबीएसए नगर क्षेत्र और विद्यालय के संस्थापक नरेंद्र यादव, विद्यालय प्रबंधक राजेश कुशवाहा व प्रधानाचार्या उपस्थित रहे। 

 

कार्यक्रम का संचालन स्वीप टीम कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम शर्मा ने किया। स्वीप टीम के अन्य सदस्य एवं क्षेत्रीय टीम ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों की विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया