तालकटोरा हुआ बदहाल, यहां पधारेगी गणगौर

जयपुर। सुहागन नवविवाहित महिलाओं का प्रमुख त्यौहार गणगौर आने को है। जयपुर में गणगौर की दो दिवसीय शाही सवारी सिटी पैलेस की जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर तालकटोरा स्थित गणगौर की छतरी पर पहुंचेगी। तालकटोरा एवं कदम्ब कुण्ड विकास समिति अध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि गणगौर का पावन पर्व 8 तथा 9 अप्रैल को मनाया जाएगा। नवविवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र, यश तथा शौर्य के लिए 16 दिन तक व्रत रखती है। 8 अप्रैल को गणगौर माता के दर्शनार्थ हजारों की संख्या में तालकटोरा पर महिलाएं एकत्रित होकर गणगौर माता के दर्शन करती है। सोनी ने बताया कि तालकटोरा गंदगी से अटा पड़ा है, मक्खी, मच्छर, बदबू से पूरा क्षेत्र बदहाल हो रहा है तीज के बाद सफाई ना होने के कारण जगह जगह कचरे का ढेर लगा है और फिर ऐसी जगह पर ही गणगौर की सवारी पधारेगी।