उप महानिरीक्षक ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

सीकर। मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने हेतु मतदान केंद्रों पर 2 व 3 फरवरी को लागाए गए विशेष शिविर के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व पंजीयन एवं मुद्राक विभाग के उप महानिरीक्षक अमानुगाह खान ने आज दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक बूथो पर जाकर निरीक्षण करते हुये सम्बंधित बीएलओ को निर्देश दिये कि वो तय करे कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची मे जुडऩे से रह नही पाये। उनहोने मतदाताओं से अपील भी की कि मतदाता सूची मे नाम जुडऩे से वंचित मतदाता प्रपत्र 6 व शुद्धि के लिये प्रपत्र 8 भरकर  मतदान केंद्र पर मोजूद बीएलओ को जमा करवाये। अमानुगाह खान ने बताया कि मतदान केंद्रों पर 2 व 3 फरवरी को विशेष अभियान के तहत सुबह नो बजे से शाम छ बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेगे। मतदाता सूची मे अपना नाम जुड़वाने के लिये अपनी रंगीन फोटो, जन्मतिथि व वर्तमान निवास के दस्तावेज साथ लेकर आये।