विजय पार्क में सीवर पम्पिंग स्टेशन का महापौर आशा शर्मा ने किया शिलान्यास







गाजियाबाद। निगम वार्ड 37 विजय पार्क, शालीमार गार्डन, ए ब्लॉक साहिबाबाद में 38 करोड़ की लागत से सीवर पम्पिंग स्टेशन का शिलान्यास मेयर आशा शर्मा और स्थानीय पार्षद सरदार सिंह भाटी रियल फोडकर किया गया।  


इस मौके पर आशा शर्मा ने बताया कि इस सीवर पम्पिंग स्टेशन के लिए अमृत योजना से 38 करोड रुपए पास करवाए, जिसमें 17 एमएलडी सीवर प्लांट लगेगा जिसे बनने में एक साल लगेगा। फिर इस क्षेत्र में जो सीवर की समस्या थी, उससे निजात मिलेगी। वहीं, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सीवर की समस्या बहुत ज्यादा है और आने वाले समय में बरसात के मौसम में नालियां फुल रहती है। उसके बाद सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं, जिसके कारण रोड पर लोगों के घरों में सीवरों का गन्दा पानी भर जाता है।

 

बता दें कि अब इस सीवर प्लांट के बनने से शालीमार गार्डन, शहीद नगर, जवाहर पार्क, डीएलएफ, भोपुरा, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1, 2 और मैन, विक्रम एन्क्लेव, छाबड़ा कॉलोनी, ईएसआई हॉस्पिटल, लोहिया पार्क, वार्ड नम्बर 10, 37, 82, 34, 90, 73, 78 लगभग 10 वार्डों का सीवरों का पानी इस पम्पिंग स्टेशन में आया करेगा और सभी को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिलेगी।

 

इस मौके पर अधिशासी अभियंता त्रिपाठी, अभियंता सहायक यादव, जलकल जेई डी के सत्संगी, निर्माण जेई गन्गवार, रवि भाटी, कालीचरन पहलवान, उदयभान  ठाकुर, राजेन्द्र चौधरी, मुकेश यादव, त्रिलोक चौधरी, सोनू चौधरी, जयवीर चौधरी, कपिल चौधरी, अवधेश, शिवम, अंकुर भाटी, सोमनाथ चौहान, रामपाल, अनिल सक्सेना, रघुवीर, महेश चौहान, धान सिंह, आर सी शर्मा, गुप्ता, मावी आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।