बेहद महत्वपूर्ण हैं पीठासीन अधिकारियों के कार्य: रितु माहेश्वरी
 # प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए निष्पक्ष मतदान: रमेश रंजन

 

 # जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारियों को मतदान की प्रक्रिया के बारे         में गहन जानकारी दी      

 

 # मतदान कार्य के दौरान यदि वीवी पैट मशीन खराब हो जाये तो केवल उसे ही बदला जाए: जिलाधिकारी

 

 # मतदान परिसर में यदि मतदाता एकत्र हों तो 6 बजे सायं के बाद भी उनका मतदान कराएं 










गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में पीठासीन अधिकारियों के कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसलिए बरीकीपूर्वक अपने-अपने प्रशिक्षण कार्य में गौर करें। बता दें कि बुद्धवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने आईटीएस कालेज के कक्षों में चल रहे पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। फिर उन्होंने मतदान कार्मिकों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया सम्बन्धी दी जा रही जानकारियों का अवलोकन किया और कतिपय आवश्यक जानकारियां भी प्रदान कीं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने उक्त बातें भी कहीं।

 

जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतदान से 1 दिन पूर्व 10 अप्रैल को प्रातः 6 बजे रवानगी स्थल प्रांगण केन्द्रीय विद्यालय, कमला नहेरू नगर पहुंचकर आवंटित मतदेय स्थल, वाहन संख्या व निर्वाचन सामग्री वितरण काउन्टर की जानकारी प्राप्त करें। उसके उपरान्त, आवंटित एआरओ विधान सभा काउन्टर से कन्ट्रोल यूनिट, वैलेट यूनिट, फोटो युक्त मतदाता सूची, स्ट्रिपसील, ग्रीन पेपर सील, टेन्डर वैलेट पेपर, उम्मीदवार एवं निर्वाचन अभिकर्ता का नमुना हस्ताक्षर इत्यादि सामग्री प्राप्त होगी। अन्य निर्वाचन सामग्री, अमिट स्याही, ब्रॉस सील, लिफाफे, मतदाता पर्ची, विभिन्न पत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री दूसरे काउन्टर से प्राप्त कर लें। साथ ही, सामग्री का मिलान दी गयी सूची के अनुसार सुनिश्चित कर लें। 

 

प्रशिक्षण में उन्होंने मतदान कार्मिकों को जानकारी देते हुये बताया कि कन्ट्रोल यूनिट, वेलेट यूनिट, वीवी पैट एवं मतदाता सूची प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि ये सामग्री उसी पोलिंग बूथ की है जहां आपकी डयूटी लगी है। कन्ट्रोल यूनिट पर देख लें कि रिटर्निंग आफिसर द्वारा उम्मीदवार सैट खण्ड पर बायीं तरफ लगायी गयी सील ठीक ठाक दशा में है। उसके साथ किसी भी दशा में छेड़छाड न की जाये। रवानगी स्थल पर सील और ईवीएम मशीन की जांच कर लें कि वह टूटी या क्षतिग्रस्त न हो। प्रस्थान स्थल पर उसका कनेक्शन नही जांचना है। कनेक्शन का कार्य मतदान स्थल पर पहुंचकर ही करें। 

 

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को जानकारी दी कि निष्पक्ष मतदान प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाये। किसी भी दशा में वोटिंग कम्पार्टमेंट में मतदाता के अलावा किसी को भी नहीं जाने देना है। यदि कोई मतदाता मशीन संचालन की जानकारी चाहता है तो बाहर रखे मशीन के पोस्टर के माध्यम से समझा दें। जब वोटिग कम्पाटमेंट में कोई नहीं है तो पीठासीन अधिकारी समय-समय पर वैलेट यूनिट वीवी पेट को चैक करते रहें कि किसी मतदाता ने उससे छेड़छाड़ तो नहीं की है। 

 

उन्होंने आगे कहा कि पोलिंग एजेन्ट की उपस्थिति में ही 11 अप्रैल की प्रातः 6 बजे से मॉकपोल 15 मिनट कराया जाना है। मतदान समाप्ति के समय 6 बजे सायं को जो मतदाता परिसर में आ गये हैं, उन्हें लाईन में खड़ाकर अन्तिम मतदाता को क्रमांक 1 की पर्ची तथा प्रथम मतदाता को अन्तिम नम्बर की पर्ची देकर वोट डलवायें। ऐसे सभी मतदाताओं को निर्धारित समय के उपरान्त भी वोट डलवाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक कक्ष में मास्टर ट्रेनर व ईवीएम प्रशिक्षक नियुक्त किये गये हैं।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स को  प्रशिक्षण से सम्बन्धित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किये। इसके उपरान्त सभी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सैद्वान्तिक एवं व्यवाहरिक जानकारी पीठासीन अधिकारियों को प्रदान की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एवं ईवीएम को प्रयोग में लाने की विधि भली भांति सीख लें जिससे कि उन्हें आगामी निर्वाचन में काई समस्या न आये। 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन में पीठासीन अधिकारियों का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान यदि वीवी पैट मशीन खराब होती है तो केवल वीवी पैट मशीन को ही बदला जायेगा और बदली हुई वीवी पैट मशीन के साथ कोई मोॅकपोल नहीं किया जायेगा। वास्तविक मतदान के दौरान वीयूसीयू में से कोई एक खराब होता है तो वीयूसीयू व वीवी पेट तीनों को बदला जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों में बरती गयी लापरवाही पर तुरन्त निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। इसलिए निष्पक्ष पारदर्शी व शान्तिपूर्ण मतदान कराने में सभी अपनी भूमिका निभाएं। 

 

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई कालेज सहित सम्बन्धित अधिकारी व सभी मास्टर ट्रेनर व मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।