भूषण स्टील और होटल रेडिशन ब्लू समेत कई आएंगे नगर निगम के लपेटे में








भूषण स्टील और होटल रेडिशन ब्लू समेत कई आएंगे नगर निगम के लपेटे में


 

# नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने वसुंधरा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का किया पेशेवर निरीक्षण

 

# जगह जगह खामियां पकड़ी और सम्बन्धित अधिकारियों को करवाया उनके कर्तव्यों का एहसास

 

# उद्यान सुपरवाइजर को लगाई फटकार, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को अर्थदंड वसूलने को कहा

 

# जितनी अड़चन, उतने निर्देश देकर बढ़ते गए नगर आयुक्त, अब एक फ़ख़्वारा तक हांफते रहेंगे निगमकर्मी


गाजियाबाद। सोमवार की सुबह 8.15 बजे से नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र ने वसुन्धरा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मोहननगर से वसुन्धरा जाने वाले मार्ग की ग्रीन बैल्टों में पेड़ों की सूखी पत्तियों व कूड़ा-कचरा भरा पड़ा देख कर उन्होंने उद्यान सुपरवाईजर अजय कुमार को दूरभाष पर कड़ी फटकार लगाई।

 

इस क्रम में उन्होंने अजय कुमार को निर्देशित किया कि अविलम्ब निगम सीमान्तर्गत स्थित समस्त ग्रीन बैल्टों व पार्कों की समुचित साफ-सफाई कराकर पेड़ों की सूखी पत्तियों को एकत्रित कर उनकी कम्पोस्ट बनाने का कार्य कराया जाये।

 

उसके बाद उनकी नजर प्रहलाद गढ़ी स्थित वन्दना, नम्बरदार एवं ब्लैक स्टोन बैंकट हॉल के बाहर पड़ी जहां कूड़ा-कचरा व गन्दगी व्याप्त थी। इसी प्रकार इंकम टैक्स आफिस व महागुन मॉल के बाहर भी कूड़े की ढेरी लगी हुई देखी। फिर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक को मौके पर ही निर्देशित किया कि उप्र प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा-कचरा उपयोग और निस्तारण का विनियमन संशोधन अध्यादेश, 2018 (उप्र अध्यादेश संख्या 10 सन् 2018) एवं ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली 2016 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत उपरोक्त बल्क वेस्ट जनरेटरों को नोटिस जारी कर जुर्माना व अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की जाये। 

 

ततपश्चात, वसुन्धरा जोन अन्तर्गत होटल रेडिसन ब्लू द्वारा अपने संसाधनों से होटल के सॉलिड वेस्ट से बनवायी जा रही कम्पोस्ट स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन उस वक्त कम्पोस्ट मशीन बन्द पायी गयी तथा उसके संचालन से सम्बन्धित कोई भी कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं था। इस पर उन्होंने अपर नगर आयुक्त एवं जोनल प्रभारी को मौके पर ही निर्देशित किया कि कार्यशालाओं, समाचार-पत्रों के माध्यम से जानकारी देने के बावजूद भी इनके द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली 2016 की सुसंगत धाराओं का उल्लंघन किया जा रहा है। लिहाजा, अविलम्ब सम्बन्धित संस्थान को नोटिस जारी कर अर्थदण्ड वसूलने की कार्यवाही की जाये।

 

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि भूषण स्टील के बाहर वाले नाले पर स्लेब डालकर अवैध रूप से अपने स्टाफ के वाहनों की पार्किंग चलायी जा रही है। इसी प्रकार, होटल रेडीसन ब्लू एवं कुछ अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा नाले को पूरी तरह पाटकर ढक दिया गया है, जिस कारण नालें अवरूद्ध हो रहे हैं तथा नालों की सफाई का कार्य भी नहीं हो पा रहा है। इसलिए नगर आयुक्त ने इस सम्बन्ध में अनआ/प्र. स्वास्थ्य विभाग, जोनल प्रभारी (वसुन्धरा) एवं मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से स्थलीय परीक्षण कर तत्काल उक्त प्रतिष्ठानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।

 

वसुन्धरा जोन के निरीक्षण के समय नगर आयुक्त द्वारा यह भी पाया गया कि क्षेत्र में कई स्थानों से सड़कों के किनारे लगी इण्टर लॉकिंग टाईल्स उखड़ गयी हैं। इसलिए नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता को दूरभाष पर निर्देशित किया कि वें समस्त अभियन्ताओं (सिविल) को निर्देशित कर दें कि नगर निगम सीमान्तर्गत सड़कों के किनारे, ग्रीन बैल्टों एवं पार्को में व उनके आस-पास जहां जहां इण्टर लॉकिंग टाईल्स उखड़ गयी हैं, उनको आवश्यकतानुसार पुनः लगवाया जाये। 

 

इस क्रम में उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिये नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त व प्रभारी स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वें अपने स्तर से प्र. नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल सैनेट्री आफिसर एवं समस्त सफाई निरीक्षकों को आदेशित कर दें कि सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई का कार्य अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौराहों, सड़कों आदि की सफाई करने से प्रारम्भ करने के उपरान्त ही आन्तरिक सड़कों की सफाई की जाये।