जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

                      सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो









गाजियाबाद। शनिवार को घन्टाघर मार्केट में जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित व्यापार संगठन के पदाधिकारियों  सहित अन्य नागरिकों और एनजीओ का स्वागत है। 

 

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 11 अप्रैल का मतदान दिवस महत्वपूर्ण दिवस है। क्योंकि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान हम सबका अधिकार और दायित्व दोनों है।

उन्होंने कहा कि पिछले मतदान में मतदान प्रतिशत 55 था, जिसे 60 कैसे करना है तथा अपनी प्रमुख समस्याओं को कैसे सुलझाना है, यह प्रत्येक व्यक्ति के मतदान से ही संभव होगा। उन्होंने आगे कहा कि साहिबाबाद में 

ऐसे बूथ है, जिसमें कम मतदान हुआ। जाहिर है, हम अपने दायित्व व जिम्मेदारियों में पीछे रहे। इसलिए अब अपने समाज को, अपने देश को आगे लेकर जाना है तो मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अथक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग प्रत्येक चुनाव में सुविधाएं बढ़ा रहा है। इस बार दिव्यांग मतदाताओं को  मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर की सुविधाएं दी जा रही हैं। मतदाताओं के लिए आयोग द्वारा गाईड जारी की गयी है। हाईराइज इमारतों में लोगों के वोट मतदाता सूची से वंचित रह जाते थे। खासकर इन्दिरापुरम , वसुन्धरा, राजनगर एक्सटेंशन में लोगों के नाम मतदाता सूची में छूट गये थे। लेकिन अबकी बार सभी के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये गये हैं।

 

 जिलाधिकारी ने कहा कि पहचान पत्रों के अलावा 11 विकल्पों से मतदान किया जा सकता है। 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है। मेरी आप सबसे अपील है कि 11 अप्रैल को मतदान करने अवश्य पहुंचें।  सिविल डिफेन्स की टीम इस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई। नागरिकों को बताया कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। छोड़ो अपने सारे काम, सबसे पहले करो मतदान।

 

इस अवसर पर स्वीप प्रभारी/परियोजना निदेशक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, स्वीप की संयोजक व सदस्य उपस्थित रहे।