जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण







# जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा भी मौके पर रहीं मौजूद

# सीआईएसएफ के अधिकारी ने डीएम को दी सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां

 

 

गाजियाबाद। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने अनाज मंडी गोविन्दपुरम स्थित लोक सभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना हेतु बनाये गए स्ट्रांग रूम्स की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये मजिस्ट्रेट, सिविल पुलिस व सीआईएसएफ के अधिकारीगण व जवान स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में मौके पर तैनात हैं, जिससे वे संतुष्ट हुई। 

 

इस अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारी ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि दिन में यहां 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर, 4 महिला कांस्टेबल व गार्ड तैनात रहते हैं एवं रात्रिकाल में भी 2 पुलिस सबइंस्पैक्टर, 4 महिला कांस्टेबल व 2 सन्तरी ईवीएम की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। जिलाधिकारी ने पाया कि मंडी परिसर में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी उपलब्ध थी जो किसी भी आपातकालीन परिस्थति से निपटने में सक्षम हैं। स्ट्रांग  रूम में लगे ताले ठीक-ठाक पाये गये और स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरों से लैस थे, जिनसे सुरक्षा व्यवस्था की निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। 

 

जिलाधिकारी ने इनर्वटर की बैट्री बैकप की भी जानकारी प्राप्त की। वहां पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि इनर्वटर का बैट्री बैकअप सही दशा में है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द पायी गयी। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।