कविनगर मुठभेड़ में दो घायलों सहित चार बदमाश गिरफ्तार







गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में जीडीए द्वारा विकसित किए जा रहे मधुबन-बापूधाम इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े पुलिस तथा बदमाशों के बीच  मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गए , जबकि उनके दो अन्य साथियों को चौकस पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, बदमाशों द्वारा दागी गई गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस ने जख्मी दोनों बदमाशों और घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

इस सम्बन्ध में एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि कविनगर पुलिस सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे गोविंदपुरम में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक बुलेट तथा एक स्पेंलडर बाइक पर आ रहे चार लोगों को जब उसने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने तेजी से बाइक भगा ली। हालांकि, पुलिस ने तत्क्षण वायरलैस से यह सूचना प्रसारित करते हुए सघन चैकिंग करने को कहा। इसी दौरान क्राइम ब्रांच भी बदमाशों के पीछे लग गई। उन्होंने कहा कि बापूधाम में पानी की डबल टंकी के पास जब बदमाश घिर गए तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी। जबकि जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने   दो बदमाश को घायल कर दिया। फिर पुलिस ने घायल बदमाशों के साथ उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

 

सिटी एसपी श्री कुमार ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से तमंचे और आधा दर्जन से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा, एक बुलेट मोटर साइिकल और एक  स्पेलंडर बाइक भी मिली है। घायल बदमाशों के नाम भारत निवासी गोविंदपुरी थाना मोदीनगर और विकास निवासी थाना सुदामापुरी, विजयनगर  है। जबकि घायल सिपाही का नाम संदीप मलिक है। तीनों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों का यह गिरोह किसी बड़ी लूट का इरादा लेकर आया था। चर्चा है कि किसी संस्थान में 20 लाख रुपये आने वाला था, जिसकी पक्की जानकारी बदमाशों के पास थी। इसी कैश को लूटने के लिए वो गंतव्य की ओर जा रहे थे,लेकिन इलाके की चौकस पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और  बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गए। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।