पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए सुगम मतदान केंद्र बनाने में जुटे पूर्वी जिला निर्वाचन कार्यालय ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि वाले मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड) तैयार किए हैं, जिनका वितरण बृहस्पतिवार को किया जाएगा। इस वितरण कार्यक्रम के साथ ही पूर्वी जिला राष्ट्रीय राजधानी का पहला जिला बन जाएगा जहां दिव्यांगों के पास ब्रेल लिपि वाले वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध होंगे।
पूर्वी जिला के सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (इलेक्शन) संदीप दत्ता ने बताया कि इस बाबत जिले में पंजीकृत दृष्टिबाधित मतदाताओं को डीईओ की ओर से कश्मीरी गेट स्थित समारोह स्थल तक आने जाने की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान उन्हें ब्रेल लिपि में तैयार मतदाता पहचान पत्र के साथ विशेष रुप से डिजाइन की गई एक -एक अलार्म घडी भी दी जाएगी। साथ ही एक सिग्नेचर गॉर्ड (दिव्यांग सहायक उपकरण) भी दिया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ, डीईओ और एक्सपेंडिचर आब्जर्वर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।