मतगणना की प्रक्रिया से जुड़ी आवश्यक जानकारियों को जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों से किया साझा







# मतगणना स्थल पर समुचित जनसुविधाओं को मुहैय्या करवाने के लिए भी सम्बन्धित अधिकारियों को दिया निर्देश

 

# मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक और कहा, ऐसी पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि किसी को भी शिकायत करने का नहीं मिले मौका

 

 

गाजियाबाद। सोमवार को जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिये कि प्रत्येक टेबल पर गणना किये जाने वाले मतदेय स्थलों के विवरण का चरणवार चार्ट बना लें। साथ ही, कन्ट्रोल यूनिट को खोले जाने से पहले उपस्थित उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ताओं को उसका निरीक्षण करा लिया जाये। जिससे किसी को शिकायत का अवसर प्राप्त न हों। 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपने द्वारा चरणवार तैयार की गयी सूचना को कम्प्यूटर के माध्यम से भी तैयार कराएंगे। इस कार्य के लिए कम्प्यूटर एवं कर्मचारियों की व्यवस्था भी वे अपने स्तर से ही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधान सभावार क्षेत्र पंडाल में मतों की गणना हेतु एक मेज पर मतगणना सुपरवाईजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आर्ब्जबर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, मतगणना हॉल में स्थित टेबूलेशन मेजों पर एक लेखाधिकारी, तीन कर्मचारी मैनुवली तथा तीन कर्मचारी कम्प्यूटर द्वारा एक्सल सीट पर मतगणना परिणाम तैयार कराने हेतु रहेंगे और अतिरिक्त मतगणना स्टाफ-2 कर्मचारी प्रति विधान सभा क्षेत्र प्रेक्षक महोदय के निर्देश पर प्रत्येक चरण में रैन्डमली 2 ईवीएम की पुनः जांच हेतु रहेंगे। माइक्रो आर्ब्जबर के रूप में केन्द्रीय कर्मचारियों को नियुक्त किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद से मार्ग दर्शन प्राप्त कर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कर्मचारियों को नियुक्त करना सुनिश्चित करें। 

 

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक-एक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाएंगे। साथ ही उनके समकक्ष पुलिस अधिकारियों को भी यथा समय तैनात करने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर अग्निशमन से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित  करेंगे। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मतगणना हॉल में सभी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित  करेंगे। स्ट्रॉग रूम के समक्ष चबुतरे पर पॉचों विधान सभा क्षेत्र 53-लोनी, 54-मुरादनगर, 55- साहिबाबाद, 56 गाजियाबाद एवं 57- मोदीनगर की मतगणना होगी। सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रॉंग रूम तथा काउन्टिग हॉलों को घेरते हुये आउटर साइड की बैरिकेटिगं करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना हॉलों के अन्दर सहायक रिटर्निंग आफिसर की टेबल के समक्ष दोनों ओर सात-सात टैबिल लगायी जायेगी। 

 

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम को मतगणना स्थल पर शुद्व पेयजल, सफाई, शौचालय की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। अपर जिलाधिकारी नगर और जिला मनोरंजन कर अधिकारी को पांचों मतगणना हॉलों पर वीडियोग्राफी हेतु कैमरों सहित टीमें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण को निर्देश दिये कि मतगणना के दौरान निर्बाध  विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी मतगणना स्थल पर चिकित्सक कैम्प स्थापित कराना सुनिश्चित  करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी समिति में एक मतगणना कन्ट्रोल रूम बनाया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि मतगणना संबंधी निर्देश व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रेषित कर दिये जाये, जिससे सभी अधिकारियों को जानकारी प्राप्त हो जाये। उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया कि मास्टर डाटा सॉफट वेयर में डालने से पहले मुझे अवश्य दिखायें। 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी भूअ व सभी उप जिलाधिकारी व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।