# जे एम पार्क सफायर सोसाइटी, रामप्रस्थ ग्रीन के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा नगर निगम, ताकि अन्य सोसाइटी के पदाधिकारियों को भी मिले प्रेरणा
# नगर आयुक्त के सकारात्मक पहलों को धीरे धीरे अंगीकार कर रहे हैं वैसे लोग, जिनसे बड़ी उम्मीद पाले बैठा है निगम प्रशासन और चरणबद्ध रूप से कर रहा जागरूक
गौरतलब है कि प्रतिदिन की भॉति मंगलवार को भी प्रातः 8.15 बजे से नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र अपनी टीम के अधिकारियों यथा अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, जोनल प्रभारी वसुंधरा सुनील कुमार राय एवं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक योगेन्द्र कुमार के साथ वसुन्धरा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने देखा कि साफ-सफाई का कार्य चल रहा था तथा मालियों द्वारा भी ग्रीन बैल्टों, डिवाईडरों, पार्कों की सफाई का कार्य जोरशोर से किया जा रहा था। यह वरिष्ठ संवाददाता भी जब आवास विकास परिसदन, वसुंधरा और सब्जी मंडी चौक से गुजरा तो सोए हुए नगर निगम के जागृत होने का आभाष मिला। ऐसा इसलिए कि पी डब्ल्यू डी गेस्ट हाउस गाजियाबाद के बाद आवास विकास परिसदन, वसुंधरा में ही लखनऊ से आने वाले मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों का रुकना होता है। इसलिए यहां के ग्रीन बेल्ट की सुन्दरता और हरियाली जो कुछ दिन में दिखाई देगी, का संदेश दूर तक जाएगा।
गौरतलब है कि नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र के गाजियाबाद में तैनाती के बाद से शहर की सबसे बड़ी समस्या सॉलिड वेस्ट के निस्तरण एवं प्रतिबन्धित पॉलिथीन के प्रयोग को बन्द करने हेतु निरन्तर जन-सामान्य को कार्यशालाओं एवं समाचार-पत्रों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है, जिसका प्रभाव अब शहर में दिखने लगा है। नगर आयुक्त के इस निरन्तर व अथक प्रयासों के बाद से शहर के आरडब्ल्यूए, सोसाईटीज, प्रतिष्ठानों द्वारा अपने ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन का निस्तारण अपने संसाधनों द्वारा कम्पोस्ट बनाने का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है, तथा प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पालिथीन, कैरी बेग, गिलास, चम्मच, कप-प्लेट आदि के प्रयोग पर अंकुश लगा है।
मंगलवार को वसुन्धरा जोन के फिर से निरीक्षण के समय रामप्रस्थ ग्रीन स्थित जे एम पार्क सफायर सोसाइटी के पदाधिकारियों श्रीमती एश्वर्या गुप्ता, शैली अग्रवाल एवं डा. प्रीति सारस्वत व अन्य के द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा अपनी सोसाईटी से निकलने वाले 100 प्रतिशत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन- गीले कूड़े व सूखे कूड़े को पृथक-पृथक कर अपने ही संसाधनों द्वारा कम्पोस्ट तैयार कर उसका प्रयोग सोसाईटी के पार्कों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि पिछले 2-3 वर्षों से वें सोसाईटी के लोगों को जागरूक करने में लगी हुई थी, परन्तु ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन संगठित करने के कार्य में उनको गत फरवरी माह में पूर्ण सफलता प्राप्त हुई तथा अब संयुक्त रूप से उनके द्वारा कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न कराया जा रहा है।
कूड़ा मुक्त किया जा सके। इसके अतिरिक्त सोसाईटी के पदाधिकारियों द्वारा नगर आयुक्त को यह भी आश्वासन दिया गया कि अन्य सोसाईटीज में भी सॉलिड वेस्ट से कम्पोस्ट बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त, नगर आयुक्त द्वारा सभी अधिकारियों, अभियन्ताओं, निरीक्षकों को दूरभाष पर निर्देशित भी किया कि वे अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में प्रातःकाल जाकर जनसामान्य से समन्वय स्थापित करें तथा नगर निगम से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराएं।