पानी की अवैध पाइप लाइन बिछाने को लेकर निगम पार्षद पर हुआ हमला






 


गाज़ियाबाद। पानी की अवैध पाइप लाइन बिछाने के बारे में सम्बन्धित ठीकेदारों से सवाल-जवाब करना एक निगम पार्षद को भारी पड़ गया। खबर है कि आरोपियों ने उनपर हमला बोल दिया, जिसके बाद वह जान बचा कर भागे। यह मामला वार्ड नंबर 27 के शांतिनगर गली का है जहां पर एक पक्ष द्वारा में पानी की अवैध पानी की पाइप लाइन बिछाई जा रही थी। लेकिन जानकारी मिलने पर तहकीकात करने को पहुंचे निगम पार्षद को ठीकेदार और उसके गुर्गों ने दौड़ा दिया। उसके बाद स्थानीय निगम पार्षद ने इस बात की लिखित जानकारी विजयनगर थाना को दी है। 

 

अपने आवेदन पत्र में उन्होंने बताया कि उक्त स्थल पर रात में दादरी निवासी ठेकेदार नीरज कुमार और अपने  अन्य सहयोगी ठेकेदारों और वर्करों के द्वारा अवैध पाइप लाइन बिछा रहा था। लेकिन इस बात की भनक जब  वार्ड नंबर 27 डुंडाहेरा के पार्षद ललित कश्यप को लगी तो वे बिना तैयारी के वहां पहुंचे। फिर उनके रोकने टोकने पर नीरज ठेकेदार और उनके साथियों ने पार्षद पर हमला किया और दौड़ा दिया, जिससे निगम पार्षद का मोबाइल फ़ोन भी टूट गया। उसके बाद, सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस गाज़ियाबाद के पर्यावरण मित्र मधुर शर्मा (क्रासिंग निवासी) व स्थानीय निवासियों के पहुंचने पर हमलावर भाग गए। उसके बाद निगम पार्षद ने इस बात की लिखित सूचना विजयनगर थाने को दी गई है।