पशु खटाल हटवाकर नगर निगम ने हासिल की अपनी भूमि







गाजियाबाद। नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने अब उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है, जो वर्षों से नगर निगम की भूमि पर काबिज होकर उसका रिहायशी अथवा कारोबारी इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ऐसी तमाम अतिक्रमित सम्पत्तियों का विवरण तैयार करके उनके समक्ष लाया जाए, ताकि उन्हें शीघ्र ही अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जा सके।

 

बता दें कि शनिवार को नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के सख्त निर्देश के बाद गाजियाबाद नगर निगम सीमान्तर्गत वार्ड नं- 93, ग्राम- कैला खेड़ा स्थित खसरा नम्बर-129 की नगर निगम की भूमि, जिस पर कुछ व्यक्तियों द्वारा पशु बांधकर अवैध कब्जा किया गया था, को नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से  कब्जामुक्त करवाया। लगे हाथ निगमकर्मियों ने उसकी तारबन्दी भी करवा दी और उक्त भूमि पर 'यह नगर निगम की सम्पत्ति है' नामक सूचना पट भी लगवा दिया। ताकि फिर कोई इस पर अतिक्रमण करने का साहस नहीं जुटा सके।