फिरौती न देने पर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर देने के दो नामजद आरोपी गिरफ्तार







गाजियाबाद। कोतवाली नगर पुलिस ने फिरौती मांगने को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारने की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को 12 बोर के एक तमंचे, 12 बोर की एक कारतूस और एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने शनिवार को कोतवाली थाना अंतर्गत मोती मस्जिद के पास नमाज़ पढ़ कर निकल रहे एक व्यक्ति नदीम उर्फ नली को दिनदहाड़े फिरौती मांगने को लेकर गोली मारकर घायल कर दिया, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस बारदात में पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली नगर थाना में 4 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मुकदमा अपराध संख्या 309/ 19 धारा 386, 307, 504 भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद एक छानबीन टीम गठित करके पुलिस हरकत में आ गई थी।

 

इस सम्बन्ध में एसएचओ जयकरण सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता 24 घण्टे के भीतर मिली, क्योंकि इंस्पेक्टर क्राइम राजेश सिंह और दरोगा इमाम जैदी की ततपरता से दो नामजद आरोपियों, इमरान उर्फ डुमरिया पुत्र हमीद हिंडन विहार थाना साहिबाबाद और रिजवान पुत्र सलीम निवासी मुख्त्यार होटल के पास कैला भट्ठा थाना कोतवाली नगर को एक 12 बोर के तमंचे, एक 12 बोर के कारतूस और एक अवैध चाकू के साथ दबोच लिया गया है।

 

 उन्होंने आगे बताया कि इमरान पर 4 और रिजवान पर 7 मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस इन से गहन पूछताछ कर रही है। इस मामले के दो अन्य नामजद आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी तलाश में पुलिस सघन छापेमारी कर रही है।