वागीश्वरी संस्थान के बैनर तले चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन





 

 दिल्ली कमला नगर  में  वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवम् सामाजिक संस्था की संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नीरू मोहन 'वागीश्वरी' और वागीश्वरी संस्थान की उपसचिव प्रीति सनोरीया की अध्यक्षता में वागीश्वरी प्रयास समूह के बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया । बच्चो ने  ' पर्यावरण सुरक्षा ' विषय पर देश को संदेश देते हुए अपनी - अपनी प्रतिभा को काग़ज़ पर चित्रांकित किया  जिसमे सूंदर चित्रों और स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा, वृक्ष संरक्षण, वन संरक्षण एवं धरा संरक्षण का संदेश देने का बेहतरीन प्रयास किया।

वागीश्वरी संस्थान की ओर से परिणामों  के पश्चात इन प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु सभी को प्रशस्तिपत्र से और विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्तर पर प्रोत्साहित किया गया।

वागीश्वरी संस्थान की संस्थापिका डॉ नीरू मोहन ने  ' वागीश्वरी प्रयास समूह ' के सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे ही  देश का उज्ज्वल भविष्य होते है।