पत्रिका की आरंभिक विषय वस्तु "जनतंत्र में साहित्य" पर मंचस्थ वक्ताओं सहित संपादक प्रेम भारद्वाज ने विचार रखे। इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखिका सुश्री मैत्रेयी पुष्पा,ख्यात लेखक बलराम और प्रेमपाल शर्मा ,अशोक प्रियदर्शी सहित अनेक विद्वान साहित्यकार पहुंचे थे। कार्यक्रम का संचालन अनुज निखिल आनंद गिरि ने बड़े मोहक अंदाज में किया।
*भवन्ति* का लोकार्पण सम्पन्न