एचआरडी मिशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता 19 मई को 





नई दिल्ली। जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्डस में नाम दर्ज करने की इच्छुक युवाओं के लिए सुनहरी मौका है। एचआरडी मिशन द्वारा 19 मई को द्वारका सैक्टर-23 के पैरामाउंट इंटरनेशनल स्कूल में अबेक्स ओलंपियाड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस राष्ट्रीय स्तर की टेलेंट दिखाओ प्रतियोगिता में 2 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्र भाग लेकर अपनी  प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे। छात्र अपना टेलेंट विभिन्न विधाओं जैसे गीत-संगीत, डांस, अबेक्स या कोई और कला हो जो उसे कुछ हटकर दिखता है, वो सब यहां आकर दिखा सकता है। 

इस प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छा रखने वाले जीनियस छात्रों को एक प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 600 रूपए फीस चुकानी होगी, यदि दो प्रतियोगिताओं में शामिल होना है तो उसके लिए 800 रूपए खर्च करने होंगे। 

जीनियस ब्रेन ग्रुप के चेयरमेन डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान चुने गए प्रतिभाशाली छात्रों के टेलेंट को विषय के जानकारों द्वारा विभिन्न तरीकों से जांचा जाएगा, इसके बाद रिकोर्ड बनाने वाले छात्रों के नाम को जीनियस बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज करने के लिए चुना जाएगा। वहीं प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र का उत्साह बढाने हेतु संस्थान द्वारा प्रत्येक छात्र को प्रशस्ति-पत्र और एक समृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।