एनडीए बड़े जीत की ओर अग्रसर -राजनाथ





 

नयी दिल्ली।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक बड़े जीत की ओर अग्रसर है,वर्ष 2014  की तुलना में कहीं ज्यादा सीटें मिलना तय है और कोई आश्चर्य नहीं होगा की दो तिहाई का आंकड़ा भी हमें प्राप्त हो जाय। उक्त बांते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। 

 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अपने सौ से अधिक चुनावी सभाओं व् अपने राजनैतिक अनुभव के आधार पर कह सकता हुँ कि देश प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दुबारा सरकार के लिए संकल्पित है। ये ऐसे ही नहीं हुआ है 2014 में मोदीजी से लोंगो को एक आश सी थी जो अब विश्वास में तब्दील हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस विश्वास को हासिल करना हमारी सरकार की अनेक जन -कल्याण कारी योजनाओं के कारण सम्भव हुआ है।

श्री राजनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी सीटें बढेंगी व् बंगाल में भाजपा आश्चर्यजनक परिणाम देगी। उन्होंने कहा कि  2014 जब अटलजी की सरकार थी और अब 2019 में महंगाई मुद्दा नहीं है जो हमारी सरकार के अच्छे कार्यों के कारण है।उन्होंने बताया कि नक्सलवाद की घटनाओ में कमी आयी है व् राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति हमलोग सजग हैं।आर्थिक मोर्चे पर अंतर राष्ट्रीय मुद्राकोष ने भी माना  है कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है और आर्थिक संदर्भों में भारत के भविष्य को लेकर दुनिया आश्वस्त है।   

उन्होंने अपने सरकार के मंत्र "सबका साथ सबका विकास" का उल्लेख करते हुए कहा की एक भी ऐसा मामला नहीं है जिसमें हमने भेदभाव किया हो। हमलोग किसी को वोट बैंक नहीं समझते हैं अपितु समान व्यव्हार करते हैं।मौजूदा भाषायी मर्यादा के तार तार होने के लिए कांग्रेस की हताशा को जिम्मेदार बताया और कहा की कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल प्रधान मंत्री बनना चाहते हैं पर किसे ?किसी के पास कोई नाम ही नहीं है।उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि विपक्ष आजकल जो निजी कटाक्ष  कर रही है वो एकदम निंदनिय है और इसे देश कि जनता पसंद नहीं करेगी ।