गौतम गम्भीर ने पूर्वी दिल्ली के नागरिकों के समक्ष रखा अपना 24 सूत्री विजन पत्र

#पूर्वी दिल्ली की जनता के लिए श्री गौतम गंभीर राष्ट्रवादी सोच के साथ एक अच्छे उम्मीदवार है दिल्ली की जनता उन्हें स्पष्ट बहुमत के साथ जीत दिलाएगी मुझे इसका पूरा विश्वास है-श्याम जाजू


नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्याम जाजू की उपस्थिति में पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी  गौतम गम्भीर ने आज एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से अपने क्षेत्र के नागरिकों के समक्ष अगले पांच वर्षों के विजन पत्र रखा जिसमें उन प्रमुख 24 कार्य सूूत्रों को सूचीबद्ध किया गया जिनके क्रियांवण पर सांसद चुने जाने के बाद वह वरीयता देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह क्षेेेत्र की विभिन्न रिहायशी सोसाईटियों की पुनः विकास की मांग एवं छोटे व्यापारियों और हाउस होल्ड इंडस्ट्री में लगे लोगों की समस्याओं के निदान पर पूरा ध्यान दूंगा। पत्रकार वार्ता में  प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, लोकसभा प्रभारी  राजीव बब्बर, प्रदेश प्रवक्ता  प्रवीण शंकर कपूर और हरीश खुराना भी उपस्थित थे।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्री श्याम जाजू ने कहा कि श्री गौतम गंभीर खेल जगत तक सीमित नहीं सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी सोच के साथ पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के लिए उनका अपना एक विजन उनका एक अलग चिंतन है। पूर्वी दिल्ली के लिए महिला सुरक्षा को लेकर प्रदूषण की समस्या पर शिक्षा पर युवाओं के लिए रोजगार पर स्वच्छता को लेकर उनकी सोच क्षेत्र में काम करने की है। पूर्वी दिल्ली की जनता के लिए श्री गौतम गंभीर राष्ट्रवादी सोच के साथ एक अच्छे उम्मीदवार है दिल्ली की जनता उन्हें स्पष्ट बहुमत के साथ जीत दिलाएगी मुझे इसका पूरा विश्वास है।


श्री गौतम गम्भीर ने अपना नागरिकों के प्रति अपना विजन पत्र रखा जिसके मुख्य बिंदु में  गाजीपुर लैंड फिल साईट, यमुना सफाई एवं घाटों का सौंदर्यकरण, वेस्ट टू वैल्थ,दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी दिल्ली कैम्पस की स्थापना, मेडिकल कॉलेज,केन्द्रीय अस्पताल,मल्टी लैवल पार्किंग,सटाट अप ईको सिस्टम,युथ डेवलप्मेंट अकेडमी,ईस्ट दिल्ली टैलेंट सर्च प्रोग्राम,सकीलिंग ईस्ट दिल्ली,केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ जन जन तक ले जाना,यमुना खेल कमपलैकस पुनः उद्धार विस्तार एवं सीडब्ल्यूजी परिसर में खेल सुधाओं का विकास, आईपीएल मैच पूर्वी दिल्ली में लाना,महिला सुरक्षा,सी.सी.टी.वी, सबके लिये नल से पीने का पानी, सोलर पथ प्रकाश,जल भराव मुक्त पूर्वी दिल्ली,ग्रीन ईस्ट दिल्ली,हरित हर घर,हरित हर घर,वर्टिकल गार्डन तथा पूर्वी दिल्ली के नागरिकों से सीधा संवाद करने के लिए गौतम गंभीर एप्प शुरू करने का वादा किया।