लोगों से किये वायदे पूरे न करने की वजह से पंजाब में प्रचार नहीं कर रहे नवजोत सिंह सिद्धु : सिरसा

 नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान व शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर  सिंह सिरसा ने कहा है कि लोगों के साथ पंजाब विधान सभा चुनाव में किये गये वायदे पूरे न करने की वजह से ही नवजोत सिंह सिद्ध पंजाब में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रहे हैं।


श्री सिरसा ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्ध और दूसरे सीनियर कांग्रेसी नेताओं की तरफ से विधान सभा चुनाव के दौरान पंजाब के लोगों के साथ बहुत बड़े बड़े वायदे किये गये थे। उन्होंने कहा कि बेलगाम जुबान के मालिक नवजोत सिंह सिद्ध ने तो लोगों में जाकर बहुत बड़ी बड़ी बातें की थी। जिनमें से एक को भी पूरा नहीं कर पाये। इस वजह से वे राज्य से बाहर तो कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करते रहे हैं परन्तु पंजाब में वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर नवजोत सिंह सिद्ध : सिरसालजीत सिह ढुिःसिरसा नौकरी देना, नशा चार हफ्ते में खत्म करना, नौजवानों को स्मार्ट फोन देने, आटा दाल के साथ साथ चीनी पत्ती भी देना जैसे वायदों का जवाब मांग रहे हैं पंजाब के लोग जो इन लोगों के पास नहीं हैं। अकाली आगू ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू जानते हैं कि अगर वे पंजाब में प्रचार के लिए जायेंगे तो लोग उनके द्वारा झूठे किए गए वायदों के बारे में जरूर पूछेगे।


श्री सिरसा ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि पंजाब की जनता को गुमराह करके इन लोगों ने सत्ता हासिल कर ली पर लोगों के साथ किया एक भी वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने नाकारात्मक भाषणों के अलावा कछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास एवं निमार्णकारी कार्यो के लिए इन लोगों के पास समय नहीं है। उन्होंने और कहा कि पंजाबी लोग बहुत जागरूक हो चुके हैं एवं कांग्रेसी नेताओं द्वारा किये गये फरेब एवं वायदा खिलाफी का बदला इस संसदीय चुनाव में जरूर लेगें। इसके साथ ही दिल्ली कमेटी प्रधान ने संगरूर में गुरुद्वारा साहिब को आग लगाने की घटना की सख्त शब्दों में निंदा करते कहा कि दोषीयों की खोज कर उनके उपर सख्त से सख्त कारवाही की जाये।