नगर आयुक्त दिनेश चंद्र के औचक निरीक्षण में खुली कई अनियमितताओं की पोल





            # नगर आयुक्त ने निगम सीमान्तर्गत नालों का किया औचक निरीक्षण

 

गाजियाबाद।मंगलवार को प्रातः आठ बजे से नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र ने गाजियाबाद नगर निगम सीमान्तर्गत नालों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस समय प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी.पी. शर्मा एवं क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक साथ थे। नगर आयुक्त ने अपने संसाधनों से  निगम सीमान्तर्गत 17 नालों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया, जो निम्न हैः- सिटी जोनः कालकागढी, नवयुग मार्किट, दुर्गा भाभी चौक, राठी मिल व नन्दग्राम रेत मण्डी के निकट; कविनगर जोनः ए.एल.टी. रोड, गोविन्दपुरम बाबूधाम के निकट व डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क के पास; वसुन्धरा जोनः कड़कड़ मॉडल गांव, सूर्यनगर व साईट-4 स्थित; विजयनगर जोनः डूंडा हैडा, कैलाश नगर व बागू क्रिश्चियननगर और मोहननगर जोनः राजीव कालोनी, पसौंडा व कान्हा उपवन के निकट।  

 

नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि निगम सीमान्तर्गत समस्त नालों की सफाई कराने से पूर्व व समुचित साफ-सफाई कराने के बाद की जी.ओ. टैगिंग फोटोग्राफ व वीडियोग्राफी कराकर प्रस्तुत करें। साथ ही, नालों की निकाली गयी सिल्ट का उठान भी ससमय करा लिया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इसके अतिरिक्त विशेष तौर पर यह भी ध्यान रखा जाये कि नगर निगम सीमान्तर्गत पड़ने वाले समस्त नालों का साफ-सफाई कार्य वर्षा ऋतु प्रारम्भ होने से पूर्व ही पूर्ण करा लिया जाये। 

        

नगर आयुक्त द्वारा नालों की सफाई के निरीक्षण के समय मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन को निर्देशित किया कि नगर निगम सीमान्तर्गत ऐसे नालें जो कूड़ा-कचरा आदि से अवरूद्ध हो जाते हैं तथा मरम्मत योग्य हैं, को चिन्हित कर अविलम्ब नियमानुसार, आवश्यकतानुसार जाली लगाना व मरम्मत कराना सुनिश्चित करें ताकि नालों की सफाई सुविधानुसार की जा सके तथा नालें अवरूद्ध भी न होने पाये। 

 

कालकागढी चौराहे से होली चाईल्ड तक निरीक्षण के समय सड़कों के दोनों ओर मार्बल पत्थर विक्रेताओं द्वारा नाले पर स्लेब डालकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था जिस कारण वहां के नालों की सफाई कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। लिहाजा प्र. नगर स्वास्थ्य अधिकारी व मुख्य अभियन्ता को उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र से नालों पर हुए अतिक्रमण को अविलम्ब हटवाकर सम्बन्धित दुकानदारों को नोटिस निर्गत कर अर्थदण्ड की वसूली की जाये तथा नालों की समुचित साफ-सफाई कराकर सिल्ट का उठान ससमय करा लिया जाये। 

 

इसके अतिरिक्त, नगर निगम सीमान्तर्गत जिन नालों के ऊपर अतिक्रमण हुआ है, उन नालों के ऊपर से तिथिवार व जोनवार अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को हटवाने उपरान्त उनकी समुचित साफ-सफाई करा दी जाये। इसके अतिरिक्त अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी कर अर्थदण्ड की वसूली करना भी सुनिश्चित करें।  

      

नवयुग मार्किट क्षेत्र के निरीक्षण के समय सैमसंग के शोरूम, हापुड रोड स्थित गुरूद्वारे के निकट व मेरठ रोड तिराहे स्थित हिण्डन विहार में सीएण्डडी वेस्ट सड़क किनारे पड़ा हुआ था जिससे एक ओर रास्ते अवरूद्ध हो रहे थे तथा पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। इस पर मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब उपरोक्त स्थलों से सीएण्डडीएस वेस्ट का उठान कराकर सम्बन्धित को नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही कर अवगत कराएं।

   

नन्दग्राम के निरीक्षण के समय 100 फूटा रोड पर उप्र जल निगम द्वारा सीवर लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर था, परन्तु सीवर लाईन बिछाने के कारण जगह-जगह मिट्टी के ढेर व गढ्डे हो गये थे। इस पर नगर आयुक्त  दिनेश चन्द्र द्वारा महाप्रबन्धक जल बृजेश कुमार सिंह को दूरभाष पर निर्देश दिये गये कि उप्र जल निगम को नोटिस जारी कर सीवर लाईन बिछाने का कार्य वर्षाऋतु से पूर्व ही पूर्ण करा लिया जाये तथा मिट्टी का उठान व गढ्डों का भराव भी कार्य कराने के साथ ही साथ किया जाये ताकि वर्षा ऋतु में जल भराव आदि के कारण कोई दुर्घटना न होने पाये। 

    

नन्दग्राम के निरीक्षण के समय गढ़वाल पनीर भण्डार नाम से सड़क किनारे संचालित ढाबे में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा बचे खाने इत्यादि से नाले को अवरूद्ध कर रखा था तथा पानी को सड़क पर बहाया जा रहा था। इस पर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी.पी. शर्मा को निर्देशित किया कि नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन और हथालन नियम, 2000 के अनुरूप केन्द्रीय सरकार ठोस अपशिष्टों का प्रबन्धन करने व ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली-2016, उप्र प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा-कचरा उपयोग और निस्तारण का विनियमन संशोधन अध्यादेश, 2018 (उ0प्र0 अध्यादेश संख्या 10 सन् 2018) का अनुपालन न करने के विरूद्ध सम्बन्धित ढाबा मालिक के विरूद्ध नोटिस जारी कर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही कर अवगत कराया जाये। 

   

निरीक्षण के समय पाया गया कि नगर निगम द्वारा बनाये गये कुछ शौचालयों व यूरिनलों की समुचित साफ-सफाई नहीं हो पा रही है जिससे वहां पर दुर्गन्ध रहती है। इस पर प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी वी.पी. शर्मा ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि सभी शौचालयों व यूरिनलों की सफाई प्रतिदिन दिन में 2 बार करायी जाये तथा जो यूरिनल क्षतिग्रस्त हो गये हैं उनकी अविलम्ब मरम्मत कराने हेतु मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन को भी निर्देश दिये गये।  

      

ए.एल.टी. रोड के निरीक्षण के समय पाया गया कि सड़क के दोनों ओर ग्रीन बैल्ट जो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित हैं, पर जगह-जगह गन्दगी व्याप्त थी तथा कूड़े की छोटी-छोटी ढेरियां बनी हुई थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने सह प्रभारी उद्यान को दूरभाष पर निर्देशित किया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से पत्राचार कर ग्रीन बैल्टों की समुचित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। साथ ही, नगर निगम की ग्रीन बैल्टों की भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे हेतु भी निर्देशित किया गया है।