नेटमैडस.कॉम 2020 तक देश में 26 ‘फुलफिलमेंट सेंटर’ स्थापित करेगा

 



























# नेटमैड्स.कॉम ग्रामीण इलाकों में दवाईयों की तीव्र और प्रभावशाली एवं अंतिम छोर तक डिलीवरी संभव बनाने के लिए टियर 2 शहरों पर केंद्रित होगा।















# प्रमुख मेट्रो एवं अन्य शहरों में 14 ऑपरेशनल फुलफिलमेंट सेंटरों के साथ नेटमैड्स.कॉम 2020 तक 12 नए सेंटर स्थापित करेगा।

 

09 मई, 2019: भारत की अग्रणी ऑनलाईन फार्मेसी, नेटमैड्स.कॉम साल, 2020 तक मेट्रो और टियर 2 शहरों में 26 फुलफिलमेंट सेंटर (एफसी) स्थापित करेगी। इस प्रयास के तहत यह ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में दवाईयों की तीव्र एवं अंतिम छोर तक डिलीवरी संभव बनाएगी।

 

वर्तमान में नेटमैड्स के पास देश में 14 फुलफिलमेंट सेंटर है, जो 3 लाख वर्गफीट से ज्यादा क्षेत्र में फैले हैं। इसके 3 सेंटर चेन्नई में तथा बाकी सेंटर बैंगलोर, हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, नोएडा, लखनऊ, रायपुर और गुवाहाटी में हैं। सबसे बड़ा फुलफिलमेंट सेंटर इस समय हैदराबाद और कोलकाता में है और ये दोनों 25,000 वर्गफीट में फैले हैं। इनमें से हर शहर में प्रतिमाह 100,000 से ज्यादा ऑर्डर प्रोसेस होते हैं।

 

नेटमैड्स ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर एवं मुंबई में नई मास्टर वेयरहाउसिंग सुविधाएं स्थापित कीं। इनके बाद टियर 2 शहरों, इंदौर, जयपुर, पटना और चंडीगढ़ में 4 और सपोर्ट सेंटर स्थापित हुए। नेटमैड्स विविध ज़ोंस में मांग के आंकलन के बाद टियर 2 शहरों में 6 और एफसी स्थापित करेगी। ये एफसी 2 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में फैले होंगे और देश में सर्वोच्च मेट्रो और टियर 2 शहरों को कवर करेंगे। नई सुविधाओं द्वारा तीव्र डिलीवरी, ऊँची फिल दरों के कारण ग्राहकों के अनुभव में सुधार होगा और नेटमैड्स.कॉम पर लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन मैनेजमेंट की एफिशियंसी बढ़ेगी। इन अत्याधुनिक सुविधाओं से तीव्र ऑर्डर प्रोसेसिंग और प्रभावशाली इन्वेंटरी मैनेजमेंट सुनिश्चित होंगे।

 

इस विस्तार के बारे में प्रदीप दाधा, फाउंडर एवं सीईओ, नेटमैड्स.कॉम ने कहा, ''नेटमैड्स.कॉम शहरी और ग्रामीण इलाकों में समझदार, दूर तक पहुंचने वाले एवं तीव्र हैल्थकेयर समाधानों की जरूरत को पहचानकर ऑनलाईन फार्मेसी में मार्केट लीडर बन गया है। हमारा उद्देश्य दवाईयां हर भारतीय के लिए किफायती और सुलभ बनाना तथा देश के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी पहुंचना है। टियर 2 शहरों में फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित करने से हमें यह उद्देश्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इन सेंटरों द्वारा दवाईयां आसानी से उपलब्ध होंगी और हम तेजी से व प्रभावशाली तरीके से ऑर्डर प्रोसेस करके डिलीवर कर सकेंगे, जिससे सबसे दूरदराज के इलाकों में भी टर्नअराउंड टाईम कम लगेगा। नए एवं बड़े वेयरहाउस हमें ज्यादा नियंत्रण और स्केलेबिलिटी देंगे। यह भारतव्यापी मरीज केंद्रित, संपूर्ण हैल्थकेयर उत्पाद व सेवा कंपनी बनने के नेटमैड्स के उद्देश्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।''

प्रिया जॉन, डायरेक्टर, ऑपरेशंस, नेटमैड्स.कॉम ने कहा, ''देश में इंटरनेट की पहुंच में सुधार और ऑनलाईन मेडिसीन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से पिछले वित्तवर्ष सेल्स में तीन गुना वृद्धि हुई। इनमें से ज्यादातर ऑर्डर मेट्रो से और उसके बाद टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से आए थे। ऑर्डर की वॉल्यूम में वृद्धि की वजह से बढ़ते हुए ग्राहक आधार की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्वेंटरी एवं वेयरहाउसिंग सुविधाओं को अपग्रेड करने की आवश्यकता थी। हमारे वेयरहाउसिंग एवं ऑपरेशंस सुविधाओं में यह नई प्रस्तुति न केवल तीव्र डिलीवरी और प्रभावशाली ऑर्डर मैनेजमेंट सुनिश्चित करेगी, बल्कि देश के उन हिस्सों में जहां पहले ये सेवाएं नहीं पहुंच पाती थीं, ये दवाईयां आसानी से उपलब्ध कराएगी।''

 

नेटमैड्स.कॉम देश में 610 से अधिक शहरों और 19,000 पिनकोड्स में 3.7 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं देती है। ग्राहकों को क्रोनिक एवं बार बार होने वाली बीमारियों के लिए प्रेस्क्रिप्शन दवाईयों के 50,000 से ज्यादा एसकेयू तथा हजारों नॉन-प्रेस्क्रिप्शन हैल्थ, वैलनेस, पर्सनल केयर उत्पादों की उपलब्धता होगी। नेटमैड्स के पास 500 से ज्यादा फार्मेसिस्ट, फार्मेसी तकनीशियन, कस्टमर सर्विस स्पेशियलिस्ट, लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउस एक्सपर्ट, डिजिटल पेमेंट प्रोफेशनल्स और पूरे देश में प्रोग्रामर्स हैं।