#एक और मील का पत्थर किया स्थापित
प्रीति जैन, पूर्वी दिल्ली जिला अध्यक्ष, अंजलि मुद्गल राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, दलजीत कौर राष्ट्रीय उपसचिव, दीपांक्षी मोहन दिल्ली उपाध्यक्ष के पूर्ण सहयोग से आयोजन सफल हुआ । डॉ. नीरू मोहन ' वागीश्वरी ' संस्थान के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया भविष्य में अबैक्स, वैदिक, मैथ्स और कंप्यूटर एप्लिकेशन से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।