न्यू मदरलैंड पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला आयोजित





                             #एक और मील का पत्थर किया स्थापित

 

नई दिल्ली। वागीश्वरी साहित्यिक, सांस्कृतिक एवम् सामाजिक संस्थान की ओर से शैक्षिक स्तर पर न्यू मदर लैंड पब्लिक स्कूल में  कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में विद्यार्थियों की सक्रियता और भागीदारी की जांच हेतु प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और विजेताओं को संस्थान कि ओर से प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया । विद्यालय प्रशासन ने कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु पूर्ण योगदान दिया । संस्थान की ओर से विद्यालय को अवलोकन रिपोर्ट धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रमाणपत्र और उपहार स्वरूप पुस्तकालय हेतु नीरू मोहन  द्वारा लिखित पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया ।  वागीश्वरी संस्थान की संस्थापक डॉ. नीरू मोहन 'वागीश्वरी'  और उनके संस्थान से औपचारिक रूप से जुड़े दिल्ली के सदस्यों ने कार्यशाला को सफल बनाया ।

प्रीति जैन, पूर्वी दिल्ली जिला अध्यक्ष, अंजलि मुद्गल  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, दलजीत कौर  राष्ट्रीय उपसचिव, दीपांक्षी मोहन दिल्ली उपाध्यक्ष  के पूर्ण सहयोग से आयोजन सफल हुआ । डॉ. नीरू मोहन ' वागीश्वरी ' संस्थान के सभी सदस्यों का  आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया भविष्य में अबैक्स, वैदिक, मैथ्स और कंप्यूटर एप्लिकेशन से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।