# मुख्य सड़क से लेकर कॉलोनी की सहायक सड़कों का भी निर्माण कार्य प्रगति पर
# पार्कों में लौटी हरियाली, देर रात तक की प्रकाश व्यवस्था भी हुई दुरुस्त
# सीवर सफाई, सुचारू सड़क सफाई और कूड़ा-कचरा उठान व्यवस्था की खुद निगरानी करते हैं पार्षद प्रतिनिधि
स्थानीय आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मुकेश सिंह भाटी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से जिन सड़कों की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा था, उन सड़कों का पुनर्निर्माण करके पार्षद ठाकुर आशा भाटी ने क्षेत्रवासियों का विश्वास जीत लिया है और भरोसा कायम किया है।
इस वार्ड के सुनील मित्तल ने बताया कि वर्षों से उपेक्षित पार्कों को हरा-भरा और प्रकाशमय बनाने में पार्षद प्रतिनिधि ठाकुर नरेश भाटी की सक्रियता रंग ला रही है। जगह जगह एलईडी लाइट भी लगवाई गई है। इसी वार्ड के निवासी दीपक रस्तोगी, डॉ श्रीजैन और दीपक वासन ने भी बताया कि बेहद शांत, सभ्य और सुरक्षित रिहायशी इलाका समझा जाने वाला वार्ड नंबर 74 की जो भी समस्याएं इनके समक्ष लायी जाती हैं, उसका तुरन्त निदान करना और उसे फॉलोअप करते रहना इनके नेतृत्व की विशेषता है जिसके हम सभी कायल हैं।
इस क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी बताया कि इनके नेतृत्व में यहां के लोकप्रिय मंडे मार्केट और नगर निगम पंप हाउस मार्केट में सुव्यवस्था बहाल हुई है। वैशाली सेक्टर 6 के सन्तोष सिंहा ने भी पार्षद के कार्यों की सराहना की और बताया कि उनके योगदान से इस वार्ड की रौनक लौटी है।