पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा दिलशाद गार्डन में चलाया गया स्वच्छता अभियान

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पार्केट आई, दिलशाद गार्डन एवं रेड क्रास अस्पताल में आस पास का क्षेत्र/सड़के/नालों को साफ करने हेतु सफाई अभियान किया गया। बता दें कि पूर्वी निगम द्वारा चलाये इस अभियान में अभियांत्रिकी विभाग 85 कर्मचारी, 4 ट्रक, 3 जे.सी.बी मशीन, 2 ट्रैक्टर ट्राॅली, 2 रिक्शा एवं पयार्यवरण विभाग के 25 कर्मचारयों के सहयोग से रेड का्रस अस्पताल के पास स्थित 50 मीटर लम्बे रोड, आई पाॅकेट मार्केट, एवं रेड का्रस अस्पताल एवं गौरी शंकर मंदिर के पास स्थित नालों से 4 ट्रक सिल्ट, 4 ट्रक एवं 4 ट्रैक्टर ट्राॅली मलबा, एक ट्रक नालों में तैरता कूड़ा हटाया गया है।
आयुक्त, पूर्वी दिल्ली नगर निगम, डाॅ दिलराज कौर ने कहा कि पूर्वी निगम क्षेत्र के साफ-स्वच्छ रखने के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होने बताया कि रेड का्रस अस्पताल, दिलशाद गार्डन के आस-पास का क्षेत्र डीडीए के अन्तर्गत है तथा पाॅकेट आई, दिलशाद गार्डन वाली सड़क तथा नाला पी.डब्ल्यू.डी के अन्तर्गत आता है जहां गन्दगी का अम्बार लगा था जिसके कारण स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानी हो रही थी। डाॅ कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सफाई अभियान से उठाये गए मलबे से सी.एंड.डी प्लांट, कूड़े को गाजीपुर लैंडफिल साइट एवं नालों की सफाई से प्राप्त हुए सिल्ट का सिंघोला भेज दिया गया है।