रक्तदान शिविर आयोजित





पश्चिमी दिल्ली। लक्ष्मी बाई प्रशिक्षण संस्थान लायंस ब्लड क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरीनगर , जेल रोड स्थित छोटे साहिबजादे  गुरुद्वारे में आयोजित  रक्तदान  शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर आरम्भ होने से पूर्व  संस्थान के विद्यार्थीयों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे संस्थान के विद्यार्थी *रक्तदान महादान* *एक यूनिट बचाए तीन जान* स्लोगन लिखी हुई तख्तियाँ लिए चल रहे थे ।

इस अवसर पर एलबीटीआई के 8 सदस्यों सहित गुरुद्वारे में आने वाले श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।

संस्थान की  रश्मीत कौर, सुरेन्द्र सिंह, बलजीत कौर ,बनी सिंह शर्मा, रोशन लाल शर्मा, रवि शर्मा 

परविंदर कौर, वीनू, डॉ पवनदीप कौर व रिंकी ने रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्थान की निदेशक सीमा शर्मा ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है जिसके लिए समाज के सभी वर्ग के लोगो को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। भदोही निवासी संस्थान की सलाहकार डॉ कामिनी वर्मा ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि जीवन का सबसे महान कार्य है तो रक्तदान है, क्योंकि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है । उन्होंने सफल आयोजन के लिए संस्थान की निदेशक सीमा शर्मा को बधाई दी।