सर्वोदय नगर में अतिक्रमण हटाने का महापौर ने दिया निर्देश







गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा ने सर्वोदय नगर का निरीक्षण किया। इस मौके पर नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारीगण भी उनके साथ रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वोदय नगर के पार्षद एवं अन्य लोग यहां नाले पर अतिक्रमण, गंदे पानी के जल भराव एवं डेयरी संचालन सम्बन्धी शिकायत लगातार कर रहे थे, जिसके बाद महापौर ने निर्माण, जलकल, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ड नम्बर 14 का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

इस दौरान उन्होंने पाया कि नाले के ऊपर स्कूल, घर, डेयरी वाले जगह जगह पर काबिज हैं और नाले का पूर्ण रूप से अतिक्रमण किया हुआ है। हद तो यह कि विभिन्न डेयरियों द्वारा अपने यहां निकलने वाले गोबर को उसी नाले में बहा दिया जाता है, जिससे नाला बंद हो रखा है।इसके चलते सर्वोदय नगर में जल भराव भी हो जाता है। 

 

यही नहीं, नाले के बराबर में नगर निगम की ग्रीन बेल्ट है जिसपर स्थानीय लोगों ने कहीं घर बना लिया है तो कहीं  स्कूल एवं कबाड़े की दुकान खोल रखी है। इस हालात को देख कर महापौर ने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर नगर आयुक्त राजनारायण पांडे से फ़ोन पर बातचीत की और शासन-प्रशासन को साथ लेकर ग्रीन बेल्ट को अविलंब खाली कराने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने सभी डेयरियों के समरसेबल पम्प सहित डेयरियों के खटालों को भी धवस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद चम्पा माहोर, कृपाल सिंह, विकास हिन्दू, पवन, जी एम जल वी के सिंह, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, आनंद त्रिपाठी, देशराज, नरेन्द्र, सुनील, जेई निर्माण व अन्य लोग शामिल रहे।