शिरोमणी अकाली दल ने एन.डी.ए. के पक्ष में वोट देने की अपील

#मोदी ही मजबूत और फैसलाकुन सरकार देने में सक्षम: ढीडसा, त्रिलोचन सिंह, सिरसा


नई दिल्ली। शिरोमणी अकाली दल ने आज देश के लोगों खासकर पंजाबियों को अपील करते हुए कहा है कि वे देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए एन.डी.ए. उम्मीदवारों को वोट देकर कामयाब बनाये।


यहां एक प्रैस वार्ता को संबोधन करते हुए सांसद  सुखदेव सिंह ढीडसा, पूर्व सांसद त्रिलोचन सिंह और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिन्दर सिंह सिरसा ने कहा है कि मोदी सरकार ने 1984 के सिख कत्लेआम के मामलों की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) गठित की जिसकी बदौलत आज सज्जन कुमार और नरेश शरावत जैसे अपराधी सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस एस.आई.टी. ने जगदीश टाईटलर जिसको पहले क्लीन चिट दे दी गई थी का केस दुबारा खोला है। अकाली नेताओं ने यह भी कहा कि पिछले 33 सालों से सिख दुनिया कध् सबसे भयानक कत्लेआम के लिए इन्साफ का इंतजार करते थे तो नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उनकों न्याय दिलाने का काम शुरू किया।


उन्होंने यह भी कहा कि करतारपुर साहिब काॅरीडोर के फैसले से मोदी सरकार ने सिखों का दिल जीता है क्योंकि पिछले 70 साल से सिख संगत दूरबीन से ही करतारपुर साहिब के दर्शन कर रही थी अब संभव होगा कि सिख संगत अपने गुरूधामों  के दर्शन कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले के अलावा श्री गुरु नानक देव जी का 550 साला प्रकाश पर्व मनाने के फैसले से भी दुनिया भर में मोदी सरकार की सराहना हुई है। अकाली नेताआंे ने कहा कि एन.डी.ए. सरकार ने गुरु गोबिन्द सिंह जी का 350 साला प्रकाश पर्व मनाया था और बंदा सिंह बहादर जी का जन्म दिवस भी मनाया।


उन्होंने कहा कि एन.डी.ए. सरकार ने लंगर को जी.एस.टी. से मुक्त करके ऐतिहासिक फैसला लिया और इसके अलावा विदेशों में रह रहे सिखों की ब्लैक लिस्ट भी खत्म करवाई। उन्होंने बताया कि इससे विदेशों में शरण लेकर बैठे सिख अपने वतन आ सकेंगे।


अकाली नेताओं ने कहा कि इन फैसलों के अलावा जिनसों के मुल्या बढ़ाने के लिए स्वामीनाथन कमिशन की सिफारिसों को स्वीकार कर मुल्या डेढ़ गुना किये जिससे पंजाब व अन्य राज्यों में  रह रहे किसानों की स्थिति बेहतर होने की संभावना जगी है। इसके साथ ही किसानों को नगद राशि देने का भी फैसला किया गया।
शिरोमणी अकाली दल के सीनीयर नेताओं ने कहा कि एन.डी.ए. सरकार के पांच सालों में  पंजाब को काफी लाभ मिला।


इस सरकार ने आई.आई.टी., आई.आई.एम, पी.जी.आई. का सेटलाईट सेन्टर एम्स आदि प्रोजैक्टों के अलावा सड़कों व और बुनयादी ढ़ांचों का विकास किया। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश इसी तरह आगे बढ़ता रहे तो इसके लिए इस बार दुबारा नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में  एन.डी.ए. की सरकार को लाना होगा।