स्थायी समिति की अध्यक्षा ने सरस्वती गार्डन में हरित अपशिष्ट से खाद बनाने वाली मशीन का किया उद्घाटन

दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्षा वीना विरमानी ने आज सरस्वती गार्डन के जिला उद्यान में हरित अपशिष्ट से खाद बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अति. आयुक्त यू.बी. त्रिपाठी, मुख्य अभियंता,  प्रदीप बंसल, निदेशक (उद्यान),  आशीष प्रियदर्शी,  निदेशक (उद्यान) दिल्ली विकास प्राधिकरण, सतेंद्र पाल व अन्य वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे।  


सुश्री वीना विरमानी ने कहा की जब वह दिल्ली विकास प्राधिकरण की सदस्य थी तब इस परियोजना पर कार्य शुरू किया गया था। जिस में दिल्ली के पांच स्थानो शीश महल पार्क-शालीमार बाग, द्वारका सैक्टर पांच, डॉ हेडगेवार पार्क- सरस्वती गार्डन, संजय झील- मयूर विहार और संजय पार्क- वसंत कुंज में यह मशीन लगनी थी। उन्होने कहा की उन्हे बहुत खुशी है कि डी.डी.ए से सदस्य के रूप में जो पहल उन्होने शुरू की थी वो डी.डी.ए के माध्यम से प्रारंभ हो गई है।


सुश्री वीना विरमानी ने कहा की हरित अपशिष्ट से खाद बनाने वाली मशीन के उद्घाटन से दिल्ली के नागरिको को बहुत लाभ होगा, क्योकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी) के द्वारा लैंडफिल साइट पर हरित अपशिष्ट डालने पर रोक लगा दी गई थी, जिस की वजह से लोग पत्ते जलाते थे और प्रदूषण बढता था। उन्होने कहा की हरित अपशिष्ट से खाद बनाने वाली मशीन के माध्यम से प्रदूषण के स्तर को कम करने में काफी सहायता मिलेगी। इस के साथ ही कम खर्च में अच्छी गुणवत्ता वाली खाद भी प्राप्त होगी जिस का प्रयोग पार्को और अन्य जगह पर किया जाएगा।


सुश्री वीना विरमानी ने कहा की उत्तरी दिल्ली नगर निगम भी हरित अपशिष्ट से खाद बनाने वाली इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करेगी ताकि दिल्ली के प्रदूषण में कमी लाई जा सके और वातावरण के हरा-भरा बनाने में मदद मिल सके।