तृणमूल कांग्रेस का लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भरोसा नहीं है:शाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के उत्तर कोलकाता क्षेत्र में शहीद मीनार मैदान, धरमतल्ला से मानिकतल्ला स्थित स्वामी विवेकानंद जी के घर तक लगभग सात किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया इस भव्य रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लाखों की संख्या में कोलकाता और पश्चिम बंगाल की जनता शामिल हुई। पूरा क्षेत्र 'मोदी-मोदी', 'अमित शाह जिंदाबाद' और 'भाजपा जिंदाबाद' के नारे से गुंजायमान हो रहा था। जहां तक नजरें जा रही थीं, केवल और केवल भाजपा के झंडे और प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह के बड़े-बड़े कटआउट्स ही नजर आ रही थी। लोगों का जोश तथा उत्साह देखते ही बन रहा था।


 आज कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के भव्य और अभूतपूर्व रोड शो के बाद यह स्पष्ट हो गया कि पश्चिम बंगाल की जनता बदलाव चाह रही है और ममता दीदी के अराजकता और बदहाल क़ानून-व्यवस्था से निजात चाहती है। ममता सरकार की प्रताड़ना और रोड शो को बाधित किये जाने की साजिश के बीच लाखों लोगों ने इसमें भाग लेकर जता दिया है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की भव्य विजय सुनिश्चित है। लाखों स्थानीय लोग सड़कों पर इस रोडशो को देखने निकल आए और उन्होंने और “मोदी-मोदी" और 'भाजपा जिंदाबाद' के नारों से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया। रोड शो में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेतागण और पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


 ममता दीदी के ईशारे पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों  ने और राज्य की पुलिस प्रशासन ने रैली में बाधाएं डालने की बहुत कोशिशें की लेकिन पार्टी कार्यकार्ताओं ने उनकी एक भी चाल सफल नहीं होने दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष  के रोड शो से ममता बनर्जी घबरा गई और बौखलाहट में उनके इशारे पर उनके रोड शो पर दो बार बड़ा हमला किया गया। रोड शो के पश्चात् मीडिया को दिए गए बाईट में श्री शाह ने कहा कि रोड शो पर जान-बूझ कर दो-दो बार हमला किया गया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक रोड शो में कोलकाता के लाखों लोग शामिल थे और ढाई घंटे से शांतिपूर्वक रोड शो चल रहा था लेकिन इस तृणमूल सरकार और स्थानीय पुलिस के संरक्षण में रोड शो पर पथराव किया गया और आगजनी की गई। उन्होंने कहा कि कई अवांछित पदार्थ मेरे सिर से दो-दो फुट की दूरी पर गिरे। यह ममता सरकार की बड़ी साजिश का हिस्सा लगती है, यह निंदनीय और भर्त्सनीय है। उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार के इशारे पर स्थानीय पुलिस ने मुझे स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित नहीं करने दी और जबरन रोड शो को ख़त्म करते हुए मुझे दूसरे रास्ते से बाहर ले गई। उन्होंने कहा कि देश भर में मेरे कार्यक्रम और रोड शो होते हैं लेकिन कहीं हिंसा नहीं होती, आखिर पश्चिम बंगाल में ही ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का काला अध्याय है, पश्चिम बंगाल की जनता ममता दीदी को कभी माफ नहीं करने वाली। उन्होंने कहा कि रोड शो में हमारे कई कार्यकर्ता और पत्रकार भी घायल हुए। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती।


 पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता संयम रखें, हम सत्य के रास्ते पर चल रहे हैं। हमें ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देना है। पश्चिम बंगाल की जनता भाजपा के पक्ष में भारी से भारी मतदान सुनिश्चित कर राज्य से अराजक तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंके। उन्होंने कहा कि ये अत्यंत ही दुःखद है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के एक बड़े राज्य में विपक्ष को न तो रैली करने की परमिशन दी जा रही है और रोड शो को बाधित करने की भी साजिश रची जा रही है। पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से ममता दीदी को इसका करारा जवाब देगी।


 रोड शो के दौरान श्री शाह ने मीडिया को दिए गए बाईट में दो टूक शब्दों में कहा कि पश्चिम बंगाल की सर्वाधिक लोक सभा सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जायेगी। उन्होंने कहा कि दीदी का गुंडातंत्र कभी लोकतंत्र को पराजित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की स्थापना और यहाँ की महान संस्कृति को पुनर्स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है।