जीडीए ने लॉटरी ड्रा के माध्यम से किया 126 भवनों का आवंटन




गाजियाबाद। जीडीए ने लॉटरी ड्रा के माध्यम से 126 भवनों का आवंटन किया। बुधवार को न्यू हॉलैंड फैक्ट्री से एन एच-24 को जोड़ने वाली मास्टर प्लान रोड की भूमि से प्रभावित 11 भूखंड धारकों तथा इस वर्ष गत 11 जनवरी से 31 मार्च तक एवं 7 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य प्रकाशित ऑनलाइन पंजीकरण के अंतर्गत प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में पात्र पाए गए आवेदकों के मध्य लॉटरी ड्रॉ कवि नगर योजना स्थित सामुदायिक केंद्र में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया गया। इस बात की जानकारी जीडीए के मीडिया प्रभारी ई अमरदीप कुमार ने दी।





 

विशेष कार्याधिकारी सह कंप्यूटर प्रभारी के हवाले से उन्होंने बताया कि इस लॉटरी ड्रॉ हेतु नामित समिति में अध्यक्ष वित्त नियंत्रक सूबेदार सिंह, सदस्यगण में विशेष कार्य अधिकारी वीके सिंह, अपर सचिव सी पी त्रिपाठी, नगर नियोजक केके गौतम, तहसीलदार संजय कुमार एवं जोन 3 के अधिशासी अभियंता सिविल अहमद फरीदी उपस्थित रहे। योजना संख्या 854 मधुबन बापूधाम में 15 भवन, 855 चंद्रशिला नेहरू नगर में 2 भवन, 857 वैशाली में 5 भवन, 858 कौशांबी अपार्टमेंट में 1 भवन एवं 859 मधुबन बापूधाम ईडब्ल्यूएस में 103 भवनों  का आवंटन किया गया।