जीडीए ने सिद्धार्थ विहार में चार समूह आवासीय भवनों के निर्माण ब्लॉक्स को किया सीलबंद




गाजियाबाद। जीडीए प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को आदर्श नगर प्रगतिशील सोसाइटी, सिद्धार्थ विहार के कैम्पस में हो रहे नक्शा विहीन चार समूह आवासीय भवनों के ब्लॉक्स निर्माण को सील कर दिया है। साथ ही, इस सील की अभिरक्षा के लिए विजयनगर थानाध्यक्ष को पत्र द्वारा सूचना भी दे दिया है। इस बात की जानकारी जीडीए के मीडिया प्रभारी ई अमरदीप कुमार ने एक जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

 

जीडीए के विशेष कार्याधिकारी वी के सिंह के हवाले से उन्होंने बताया है कि आवास विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना के साथ स्थित आदर्श नगर प्रगतिशील सोसाइटी, सिद्धार्थ विहार के कैंपस में महिपाल सिंह व  हरीश गोला द्वारा अवैध रूप से समूह आवासीय भवनों के निर्माण हेतु चार ब्लॉक्स का निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसकी स्वीकृति से संबंधित कोई स्वीकृत मानचित्र न दिखाए जाने पर सम्बन्धित निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही उपरांत वाद संख्या-90/अ.नि./ प्रवर्तन जोन 4/ 2019 दिनांक 23.03.2019 को योजित किया गया था। बावजूद इसके, अवैध निर्माण कर्ता द्वारा निर्माण कार्य को न रोकने के कारण अवैध निर्माण को सील बंद किए जाने के आदेश पारित किए गए थे। जिसके क्रम में आज 7 जून शुक्रवार को अवैध निर्माण को सील बंद कर दिया गया है। साथ ही, स्थल पर लगाई गई सील की अभिरक्षा हेतु थाना प्रभारी, विजयनगर को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।