केजरीवाल की राजनीतिक बिदाई का समय जनता तय कर चुकी है -मनोज तिवारी
#गर्मीयों को लेकर हर वर्ष फरवरी में दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान बनाती है लेकिन केजरीवाल सरकार का समर एक्शन प्लान जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं देता है

 

#फिक्स चार्ज के नाम पर निजी बिजली कम्पनियों के साथ मिलकर इकट्ठे किये हुये 7000 करोड़ रूपये तत्काल प्रभाव से रिफंड करे दिल्ली सरकार

 

#जब से केजरीवाल ने जल बोर्ड का कार्यभार संभाला है तब है फायदे में चलने वाला जल बोर्ड आज जबरदस्त घाटे में चल रहा है

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को जल्द ही मालिकाना हक देगी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज प्रदेश कार्यालय पर केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की जनता के साथ किये गये बिजली हाफ पानी माफ के नाम पर धोखा देने को लेकर प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता मीडिया प्रभारी  प्रत्युष कंठ, सह-प्रभारी  नीलकांत बक्शी एवं मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।

 

पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की सवा दो करोड़ जनता गर्मी से बेहाल है। पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। गर्मीयों को लेकर हर वर्ष फरवरी में दिल्ली सरकार समर एक्शन प्लान बनाती है लेकिन केजरीवाल सरकार का समर एक्शन प्लान जमीन पर कहीं भी दिखाई नहीं देता है जिसके कारण दिल्ली में पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। दिल्ली में पारा 48 डिग्री से ऊपर जाने को है और लोगों की सबसे बड़ी समस्या के रूप में पानी है जिसे लेकर केजरीवाल संवेदनहीन हो गये है। आम आदमी पार्टी की सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं है ये विजन लैस सरकार है। दिल्ली के लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को मैनें जाना कड़ाके की गर्मी में लोगों को 48 डिग्री का टोर्चर झेलना पड़ता है, बारिश में दिल्ली में बसे डूबने लगती है और ठंडी में ठिठूरन से लोग काल के गाल में समा जाते है।

 

श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास एक ही विभाग है जल बोर्ड जब से केजरीवाल ने जल बोर्ड का कार्यभार संभाला है तब से फायदे में चलने वाला जल बोर्ड आज जबरदस्त घाटे में चल रहा है। मालवीय नगर में स्थानीय लोगों ने केजरीवाल और विधायक सोमनाथ भारती का घेराव किया तो अपने आपको चारों तरफ से घिरता देख केजरवील ने लोगों से वादा किया कि दो से तीन दिनों में पानी की समस्या हल हो जाएगी। लेकिन आज तक मालवीय नगर की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। केजरीवाल ने वादा किया था कि संगम विहार में सोनिया वाटर प्लांट से पाइप लाइन द्वारा पानी दिया जायेगा जो अभी तक नहीं मिल रहा है। देश में लोगों ने एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 56 इंच का सीना देखा तो दुसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री की 56 इंच की जीभ जिससे वो हर दिन नया झूठ बोलकर जनता को धोखा देने का काम करते है। उन्होंने कहा कि फिक्स चार्ज के नाम पर निजी बिजली कम्पनियों के साथ मिलकर इकट्ठे किये हुये 7000 करोड़ रूपये तत्काल प्रभाव से रिफंड करे दिल्ली सरकार। केजरीवाल सिर्फ घोषणा करते है लेकिन उनको पूरा करने में वह विश्वास नहीं करते है।

 

श्री तिवारी ने कहा कि पानी की विकराल समस्या को लेकर आज नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी प्रदर्शन किया है। आज पूरी दिल्ली पानी की कमी से त्राहि त्राहि कर रही हैं, जहां पानी आ रहा हैं वहां भी गंदा पानी आता हैं, बदबूदार सड़ा हुआ पानी। पुरानी दिल्ली में, करोल बाग, पटेल नगर, राजेन्द्र नगर, पहाड़गंज में पानी आ ही नहीं रहा। मॉडल टाउन, चंद्रावल, रोहिणी, द्वारका, त्रिलोकपुरी, कोंडली, मौजपुर सब जगह पानी की किल्लत हैं। चुनाव के समय टेंकर माफिया को जड़ से खत्म करने की बात करने वाले केजरीवाल आज इनकी सत्ता में टेंकर माफिया फल-फूल रहा है। बुराड़ी में अवैध पानी के प्लांट चल रहे हैं, कितने छापे मारे केजरीवाल ने ? इसका जिम्मेदार कौन हैं? केजरीवाल ने जल बोर्ड की कितनी मीटिंग की इन गर्मियों में - केवल एक मीटिंग वो भी 20 मिनट में खत्म हो गई।

 

श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हर रोज 1125 एमजीडी पानी की अवश्यकता है जिसमें से दिल्ली जल बोर्ड केवल 895 एमजीडी सप्लाई ही कर सकता है। 230 एमजीडी की किल्लत हर दिन दिल्ली के लोग झेल रहे है। एक एमजीडी में 38 लाख लीटर पानी होता है इस हिसाब से दिल्ली में लगभग 37 लाख लोगों को रोजाना पानी नहीं मिल रहा है जिसके लिए केजरीवाल सीधे तौर पर जिम्मेदार है। आज जो दिल्ली में पानी की मारामारी हैं उसके सबसे बड़ा कारण जल बोर्ड के मुखिया अरविंद केजरीवाल का निकम्मापन है। आज दिल्ली भाजपा मीडिया के सामने पानी की समस्या को लेकर योजना के बारे में बताने जा रही है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही दिल्ली के हर घर में नल से जल वो भी स्वच्छ पीने लायक जल देने का हल हम करेगें। ईमानदारी के साथ साफ नीयत सही विकास की अवधारणा पर काम करना हमारा लक्ष्य दिल्ली के लिए है। मुफ्त व्यवस्था देकर केजरीवाल दिल्ली के लोगों को भ्रमित कर रहे जिसे लोगों ने पहले भी नकार दिया है।

 

श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के पास कोई विजन नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी विजन के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करने को तत्पर है। इसी कड़ी में दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को अपने घर का मालिकाना हक देने के लिए कमेटी बनाई गई है केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी को इसके लिए दिल्ली भाजपा की ओर से बधाई है। जो दिल्ली के इतिहास में बीते 20 साल में नहीं हुआ वो इन पांच सालों में हो रहा है पावर ऑफ अटोर्नी पर रहने वालें लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को जल्द ही मालिकाना हक देगी। दिल्ली के लोगों की समस्याओं को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनता की समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को अवगत कराते हुये समास्याओं के समाधान की बात कही है। दिल्ली से केजरीवाल की राजनीतिक बिदाई का समय दिल्ली की जनता तय कर चुकी है।