निरीक्षण के समय गौशाला में लगाये गये पौधों की सुरक्षा हेतु जो घेरे बनाये गये थे, उनमें से कुछ घेरों को गौवंश द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, गौशाला में निर्माण विभाग द्वारा जो कार्य कराया जा रहा है, उसकी गति भी धीमी चल रही है। इस पर नगर आयुक्त द्वारा रोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन को मौके पर ही कड़े निर्देश दिये कि गौशाला का निर्माण कार्य आगामी 15 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जाये, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित अभियन्ता एवं ठेकेदार का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिये सम्बन्धित अभियन्ता एवं ठेकेदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।
इसके बाद, नगर आयुक्त ने मोहननगर जोन स्थित करहेडा, पसौंड़ा, हिण्डन एयरफोर्स चौराहा एवं राजीव कालोनी मार्ग की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय राजीव कालोनी मार्ग पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुये थे तथा क्षेत्र में अत्याधिक गन्दगी व्याप्त थी। इस पर नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक सुश्री कविता त्यागी को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया गया कि अविलम्ब अपनी उपस्थिति में उक्त क्षेत्र की समुचित साफ-सफाई कराकर स्थल पर सफाई कार्य कराने से पूर्व एवं सफाई कार्य कराने के उपरान्त की गयी कार्यवाही से मय फोटोग्राफ सहित अवगत कराया जाये।
नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र द्वारा नगर निगम के पांचों जोनों की टीमों को प्रतिबन्धित प्लास्टिक व थर्मोकोल के भण्डारण, क्रय-विक्रय करने एवं प्रयोग करने वालों के विरूद्ध अधिक सक्रिय हो जाने के निर्देशों दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में गुरुवार को वसुन्धरा जोन की टीम द्वारा वैशाली सैक्टर-3 स्थित महागुन मैट्रो मॉल में “बिग बाजार“ द्वारा नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली-2016 व उत्तर प्रदेश प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा-कचरा अधिनियम-2018 के अन्तर्गत दिये गये नियमों का अनुपालन न करने तथा उप्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2018 से प्रदेश में प्रतिबन्धित प्लास्टिक व थर्मोकोल की सामग्री का भण्डारण, क्रय-विक्रय करने तथा प्लास्टिक-थर्मोकोल से बनी कप-प्लेट, गिलास, चम्मच पत्तल आदि का प्रयोग करने के सापेक्ष “बिग बाजार“ प्रतिष्ठान से रूपये 30,000/- का जुर्माना वसूल कर नगर निगम कोष में जमा कराया गया।
नगर आयुक्त दिनेश चन्द्र द्वारा निगम सीमान्तर्गत विद्युत पोलों व खम्बों पर अवैध रूप से लगे क्योस्कों को अभियान चलाकर हटाने हेतु पथ-प्रकाश विभाग की टीम को निर्देशित किया गया था, जिसके मद्देनजर गुरुवार को नगर निगम की पथ-प्रकाश विभाग की टीम द्वारा विद्युत पोलों व खम्बों पर अवैध रूप से लगे क्योस्कों को हटाया व उतारा गया।
इसी क्रम में दोपहर 12 बजे से नगर निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा विजयनगर जोन स्थित सिद्धार्थ विहार से अवैध यूनिपोल हटाने का कार्य किया गया।