उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा योग दिवस का आयोजन

नयी दिल्ली।उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड प्रादेशिक प्रधान केंद्र बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली द्वारा 5 दिन से चल रहे राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर रेंजर  टेस्टिंग कैंप में आज तीसरे दिन उत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड की अध्यक्षा एवं उत्तर रेलवे की अपर महाप्रबंधक, सुश्री अर्चना जोशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई । जैसा कि विदित है  सदियों से विश्व गुरु भारत देश अपने योग गुरु महर्षि पतंजलि की दी गई सौगात को न सिर्फ भारतवर्ष में बल्कि पूरे विश्व में प्रचारित किया जा रहा है । इसे विश्व योग दिवस नाम से जानते हैं । इस वर्ष का योग दिवस थीम पर्यावरण के लिए योग विषय पर विश्व ख्यात योग गुरु डॉक्टर इस्लाम (जो योग पर डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर देश विदेश में योग के लिए कार्य कर रहे हैं) ने सभी  लीडर्स व सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर को योग की जानकारी दी तथा उन्हें योग कराया । इस कार्यक्रम में उत्तर रेलवे की अपर महाप्रबंधक ने भी बच्चों के साथ योग किया व संस्था को चरमोत्कर्ष पर पहुंचाने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी स्काउट गाइड संस्था में उत्तर रेलवे का हम अहम स्थान है तथा हम आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करते हैं कि यह भारतवर्ष में अपना नाम रोशन करेगी । आज शाम अपर महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे एवं  अध्यक्ष, उत्तर रेलवे स्काउट एंड गाइड ने 57 बच्चों को राज्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इसके अलावा जिन लीडर्स ने हिमालय वुड़ बैज की ट्रेनिंग की है उनको भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । यह समस्त कार्यक्रम राज्य मुख्य आयुक्त, श्री अरुण अरोरा, प्रधान  के नेतृत्व तथा राज्य सचिव, श्री विकास श्रीवास्तव, सीएसटीई के मार्गदर्शन में चल रहा है । इसका संचालन राज्य  प्रशिक्षण आयुक्त, गाइड श्रीमती सोनाली शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, स्काउट हरजिंदर, राज्य संगठन आयुक्त, स्काउट श्री बलबीर चंद, संयुक्त राज्य संगठन आयुक्त, राजेश बब्बर, राज्य संगठन आयुक्त, गाइड श्रीमती अनीता रानी के कुशल नेतृत्व में चल रहा है । आज के कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड की आजीवन सदस्या, श्रीमती सुदेश शर्मा ने अपने अनुभवों को बच्चों के बीच में साझा किया ।