# अब यहां लगने वाले जाम से लोगों को मिल गई मुक्ति: कंचन वर्मा
जीडीए के विशेष कार्याधिकारी सह विज्ञापन प्रभारी वी के सिंह के हवाले से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जीडीए मीडिया प्रभारी ई अमरदीप कुमार ने बताया कि इस सेतु की लंबाई 586 मीटर है, जिसका निर्माण जीडीए द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के माध्यम से कराया गया है। इस परियोजना की कुल लागत 4910.69 लाख है। इसका निर्माण कार्य अप्रैल 2018 से प्रारंभ किया गया जो, गत 15 मई को पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया।
जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के मुताबिक, इस सेतु के निर्माण से वसुंधरा कट के निकट लगने वाले जाम से अब पूर्णतया निजात मिल जाएगी। इस मौके पर जीडीए और सेतु निगम विभाग के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।