विश्वबंधुत्व, प्रेम एंव शांति का संदेश देता है अंतराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह:- इंद्रेश कुमार  





नई दिल्ली। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह इस वर्ष दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी हॉल में 12 जून को आयोजित किया जाएगा इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार  ने बताया कि मंच द्वारा विगत कई वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जिस प्रकार मुस्लिम समुदाय रमजान के एक महीने रोजा रखने के क्रम आपसी भाईचारे एवं एकता का एवं इस्लाम के बताए हुए अमन के विचारधारा को प्रसारित करता है उसी प्रकार अमन और शांति का संदेश रमजान के पश्चात भी संपूर्ण विश्व में प्रसारित हो, तथा हमारे देश के रहने वाले दूसरे संप्रदाय के लोग भी इसको समझे इसके लिए इस कार्यक्रम का आयोजन होता है, इसके आयोजन में एक ओर जहां मुस्लिम देशों के राजदूतों को आमंत्रित किया जाता है वही संपूर्ण भारतवर्ष से अन्य समुदाय के लोगों को भी सहर्ष इस कार्यक्रम में आमंत्रित किये जाते हैं।

 

मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ शाहिद अख्तर ने बताया कि इस वर्ष के कार्यक्रम में कई  मुस्लिम देशों के राजदूतों के उपस्थित होने की आशा है साथ ही भारत का मुस्लिम बुद्धिजीवी वर्ग, राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि एवं मंच के सम्पूर्ण भारत के प्रमुख कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होंगे।