चाईल्ड एंड यूथ वेलफेयर सोसाईटी द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित




पूर्वी दिल्ली। न्यू संजय अमर कालोनी विश्वास नगर स्थित कक्कड धर्मशाला में चाईल्ड एंड यूथ वेलफेयर सोसाईटी के तत्वाधान में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में अल्पसंख्यकों को उनके मौलिक अधिकार एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति एवं लागू योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। 

चाईल्ड एंड यूथ वेलफेयर सोसाईटी के को-फाउंडर अंकित कुमार ने बताया कि सेमिनार में मौजूद अतिथियों और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिसके जरिए छात्र इन योजनाओं का भरपूर तरीके से लाभ प्राप्त कर सकें। इसमें नई मंजिल, नई रोशनी, उस्ताद, जियो पारसी, पढो प्रदेश, सीखो कमाओ, नई उडान, मौलाना आजाद नेशनल फेलोशिप, मौलाना आजाद फाउंडेशन, हमारी धरोहर आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में दुर्गा शर्मा एवं संस्था के अन्य गणमान्य व्यक्तिओं के अलावा 100 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।  कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से वहां मौजूद छात्र एवं छात्राओं को स्टेशनरी वितरित करने के बाद भोजन की भी व्यवस्था करवाई गई।