दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का काम कर रही है आम आदमी पार्टीः सिरसा

          सिरसा, गोयल और हंस राज हंस ने पुलिस कमिशनर को दी इमरान हुसैन के विरुद्ध शिकायत


नई दिल्ली।  दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष स मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में नफरत फैलाने का काम कर रही है। यह  विचार उन्होंने आज दिल्ली पुलिस कमिशनर को मिलने के बाद व्यक्त किए।


        स सिरसा ने आज यहां पूर्व मंत्री  विजय गोयल और सांसद  हंस राज हंस के साथ दिल्ली पुलिस कमिशनर को आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन के विरुद्ध सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने की शिकायत देने गये थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए स सिरसा ने बताया कि बीते दिनों केजरीवाल सरकार के एक मंत्री इमरान हुसैन ने पुरानी दिल्ली में पार्किंग के एक झागड़े को कैसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की हमने इसकी सीडी  पुलिस कमिश्नर को दी है, जिससे सपष्ट पता लग रहा है कि आप  के मंत्री द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पूरी कोशिश की गई। स सिरसा ने कहा कि हम दिल्ली की जनता की सहनशीलता और मोदी सरकार की सहनशीलता की तारीफ करते हैं जिन्होंने केजरीवाल सरकार की सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की साज़िश को नाकाम कर दिया है।


उन्होंने कहा कि हमें इलाके के लोगों ने बताया हैं कि इमरान हुसैन ने उन्हें बुलाया था और उसके   बाद मंदिर की तोड़फोड़ की गई और  मूर्तियोंको नुकसान पहुँचाया गया। दिल्ली कमेटी अध्यक्ष ने कहा गंभीर और नाजुक घटना को जैसे केन्द्र सरकार ने काबू में किया और सांप्रदायिक रंग देने की साज़िश कोनाकाम किया है इस के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्रालय बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर कुछ नहीं कहाए उनकी ख़ामोशी से साफ होता हैं कि वह केवल एक संप्रदाय के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि इमरान हुसैन के साथ.साथ अरविंदर केजरीवाल पर भी ज़हर फैलाने का मुकद्मा दर्ज होना चाहिए।