ई-ट्रांसफर नीति के माध्यम से होगें शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के स्थानांतरण- ऋतु गोयल

अध्यापकों के स्थानांतरण हेतु पारदर्शी प्रणाली


शिक्षा समिति की अध्यक्षा ऋतु गोयल ने आज बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अब शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के स्थानांतरण अब ई-ट्रांसफर नीति के माध्यम से होंगे। उन्होंने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम एक मात्र ऐसा निगम है, जिस ने शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के स्थानांतरण को पारदर्शी बनाने हेतु ई-ट्रांसफर नीति लागू कि है। उन्होंने बताया कि ई-ट्रांसफर नीति लागू होने के बाद अब हाथ से लिखे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे । इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं।


सुश्री ऋतु गोयल ने बताया कि शिक्षक और प्रधानाचार्य अपने स्थानांतरण के लिए 09.07.19 से 19.07.19 तक निगम कि वेबसाईट www.mcdonline.gov.inपर जा कर अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि शिक्षकों और प्रधानाचार्य को स्थानांतरण के लिए आवेदन करते समय पांच विकल्प देने होंगे,जहा पर भी पद खाली होगा वहा पर निगम द्वारा स्थानांतरण कर दिया जाएगा। इस के साथ ही उन्होंने बताया कि सभी स्थानांतरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किए जाएगें।


सुश्री ऋतु गोयल ने बताया कि पहले साल भर शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के स्थानांतरण हेतु आवेदन आते थे, जिस के कारण बच्चों की पढ़ाई में बाधा होती थी और विभाग का काफी समय इस कार्य में लगता था। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के लिए ई-ट्रांसफर नीति लागू होने के बाद वर्ष में केवल एक बार इस नीति के माध्यम से शिक्षकों और प्रधानाचार्यो के स्थानांतरण ऑनलाइन माध्यम से किए जाएंगे। इस के साथ उन्होंने बाताया कि विशेष कारणों जैसे कि विवाह, स्वास्थ्य आदि के लिए शिक्षक और प्रधानाचार्य साल में कभी भी स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।