किसान नेता मुन्ना सिंह चौहान थे पूर्वांचल के चौधरी चरण सिंह - चन्द्रमणि पाण्डेय






लखनऊ ।  उ.प्र.सरकार में सिंचाई मंत्री रहे किसान नेता मुन्ना सिंह चौहान की तीसरी पुण्यतिथि पर जनपद अयोध्या के बीकापुर में चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित श्रधांजलि सभा मे  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने  उन्हें पूर्वांचल का दूसरा चौधरी चरण सिंह बताते हुए कहा कि स्वर्गीय चौहान आजीवन किसानों नौजवानों के हित में संघर्ष करते रहे वो सत्ता नहीं व्यवस्था के उपासक थे सिंचाई मंत्री रहते हर खेत को पानी देने व नदियों को आपस में जोडने हेतु नहर व आवागमन हेतु नहर की पटरियों को पक्का बनाने का ऐतिहासिक काम किया किन्तु मच्छरजनित रोग डेंगूं के चलते वो सदा सदा के लिए हमें अलविदा कर बैठे किन्तु अपने सेवाभाव के चलते वो सदा हमारे मानष पटल पर अमर रहेंगें उन्होने मच्छर जनित रोगों से निजात हेतु युपी को मच्छर मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया व खेद जताया कि जहां दशकों पहले गांवों में मच्छरमुक्ति हेतु दवा छिडकाव होता था अब बंद है सरकार को इस समस्या पर ध्यान देने की जरुरत है ताकि आम आवाम को मच्छर जनित रोगों से छुटकारा मिले इस मौके पर मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के अलावा मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ गोसाईंगंज विधायक खब्बू तिवारी स्व.मुन्ना सिंह चौहान की धर्मपत्नी वीकापुर विधायक शोभा सिंह उनके सुपुत्र डा.अमित सिंह चौहान अशोक सिंह पारसनाथ पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य व हजारों की संख्या में स्थानीय जनसमूह मौजूद रहा।