कृपाशंकर के बाद अब योगेश्वर दत्त भी क्रीड़ा भारती से जुड़े





जयपुर।  क्रीड़ा भारती द्वारा 21 व 22 जुलाई को नारायणसिंह सर्किल स्थित इंद्रलोक सभागार में वीर जीजामाता पुरस्कार वितरण समारोह व अं॰ भा॰ प्रशिक्षण वर्ग की बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के खिलाड़ियों तथा उनकी माताओं ने भाग लिया।  

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर, उत्तरप्रदेश के खेल व युवा मंत्री व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि क्रीड़ा भारती वर्ष 2009 से खेल से चरित्र व चरित्र से देश निर्माण का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. मुख्य उद्देश्य खेलों को गांव-ढाणियों तक ले जाना है. देश के 500 जिलों में संगठन सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभाओ की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें आगे आने का सही मौका व सुविधाएं नहीं मिलती. लेकिन अब समय बदल गया है. खेलों को सरकार भी बढ़ावा दे रही है । उन्होंने कहा इस बात की खुशी है कि ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और कृपाशंकर बिश्नोई जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी इस संगठन से जुड़े है ।

 

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के संगठन क्रीड़ा भारती के लिए ओलंपियन योगेश्वर दत्त को हरियाणा प्रदेश का अध्यक्ष बनाया है । यह बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है । इसके लिए योगेश्वर दत्त ने संगठन का आभार प्रकट किया है। योगेश्वर दत्त कुश्ती में ओलंपिक पदक विजेता हैं,तो उनके नाम कई रिकाॅर्ड दर्ज है । ऐसे में इस पद पर उनकी नियुक्ति होना अहम है। वही इंदौर के अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई को संघ ने पहले ही मालवा प्रांत का अध्यक्ष नियुक्त किया हुआ है । कृपाशंकर के बाद अब योगेश्वर दत्त भी क्रीड़ा भारती संगठन से जुड़ गए हैं । क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक अनुसांगिक संगठन है जिसमें युवकों को शारीरिक और मानसिक खेल के प्रशिक्षण दिए जाते हैं । इसका बोधवाक्य है "क्रीडा से चरित्र का निर्माण, और चरित्र से राष्ट्र का निर्माण" है। क्रीडा भारती का मुख्य उद्देश भारत के अन्य स्थापित खेलों के साथ स्वदेशी खेलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के परम्परागत खेलों को बढावा देना है, ताकि समाज के सभी वर्ग मैदान पर आकर खेलें तथा खेलों के माध्यम से स्वस्थ शरीर, तीक्ष्ण बुद्धि, मानसिक व संस्कार प्राप्त करें और खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हो।

 

जीजामाता पुरस्कार वितरण समारोह  और अं॰ भा॰ प्रशिक्षण वर्ग की बैठक मे पूर्व सांसद व क्रिकेटर एवं क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री चेतन चौहान के अलावा क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चेतन्य काश्यप, क्रीड़ा भारती के वरीय उपाध्यक्ष नारायण सिंह राणा व क्रीड़ा भारती राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी के साथ ही दर्जनो अर्जुन अवार्डी एवं गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी भारी मात्रा में मौजूद थे ।