लखनऊ की डॉ कामिनी वर्मा *इंडियन बेस्टीज अवार्ड* से जयपुर में सम्मानित होंगी






लखनऊ । शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के साथ समाज सेवा में सदैव प्रयासरत भदोही की डॉ कामिनी वर्मा को *इंडियन बेस्टीज अवार्ड* से सम्मानित किया जाएगा । एनआरबी फाउंडेशन व भव्या इंटरनेशनल द्वारा 14 जुलाई को जयपुर में  आयोजित किये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन व इंडियन बेस्टीज सम्मान समारोह में देश विदेश के साहित्यकारों, शिक्षाविदों तथा अन्य कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा । इस अवसर पर लखनऊ निवासी डॉ कामिनी वर्मा , एसोसिएट प्रोफेसर 'काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर' महाविद्यालय , को सम्मानित किया जाएगा । डॉ कामिनी वर्मा शिक्षण के साथ साथ सदा समाजसेवा के लिये प्रयासरत रहते हुए नित्य लेखन को भी अपनी दिनचर्या मानती है ।

डॉ वर्मा के लिखे लेख देश के विभिन्न प्रान्तों के समाचार पत्र/पत्रिकाओं को इनके लेख नियमित प्रकाशित होते है। डॉ कामिनी भारतीय इतिहास कांग्रेस , उत्तर प्रदेश इतिहास कांग्रेस , वागीश्वरी साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था, लक्ष्मीबाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से भी जुड़ी हुई है। इनके द्वारा अपने कॉलेज में अक्सर अनेक प्रकार के जागरूकता अभियान, कार्यशालाएं आयोजित किये जाते रहते है। इससे पूर्व डॉ कामिनी वर्मा को शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ' बेस्ट एजुकेशनिस्ट अवार्ड - 2018, भारतीय शिक्षा रत्न अवार्ड - 2016, एशिया पेसिफिक इंटरनेशनल गोल्ड अवार्ड फ़ॉर टेलेंट पर्सन - 2017, वागीश्वरी नारी शक्ति सम्मान - 2019 सहित अनेक सम्मान मिल चुके हैं।

डॉ कामिनी वर्मा ने आयोजक संस्था के संस्थापक डॉ शैलेन्द्र माथुर , निदेशक निशा माथुर व सम्मान चयन समिति का उनके चयन के लिए आभार व्यक्त किया और समारोह की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं