मुरादनगर नगरपालिका के चेयरमैन विकास तेवतिया ने महाशिवरात्रि मेले का किया समापन







गाजियाबाद। मुरादनगर के गांव सुराणा स्थित प्राचीन घुमेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर्व पर लगने वाले मेले के समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुरादनगर नगरपालिका के चेयरमैन चौधरी विकास तेवतिया थे। इस मौके पर चेयरमैन श्री तेवतिया ने सर्वप्रथम धूमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करते हुए जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा सर्व समाज की भलाई के लिए महादेव से कामना की। कार्यक्रम में चौधरी तेवतिया ने शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में आई भव्य कांवड़ लाने वाले कावड़ियों और डाक कांवड़ तथा पैदल आने वाले कांवरियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

 

इस अवसर पर विकास तेवतिया ने कहा कि परमात्मा के बताए मार्ग पर चलकर ही सफलता प्राप्त हो सकती है। इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक ईश्वरीय संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के लिए बाहरी स्वच्छता जितनी आवश्यक है उतनी ही आवश्यकता भीतरी स्वच्छता की भी होनी चाहिए। सभी लोगों को धर्म से जुड़कर जीवन जीना चाहिए, क्योंकि समाज में फैल रहे भेद-भाव और अत्याचार से समाज बिखरता जा रहा है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत है। 

 

कार्यक्रम के समापन के बाद धूमेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों ने चेयरमैन विकास तेवतिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चौधरी विकास तेवतिया ने कांवड़ लाने वाले वीरेंद्र, टोनी, नीरज, प्रकाश, सुरेंद्र यादव को शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया। 

 

कार्यक्रम में रघुनंदन रस्तोगी, विवेक प्रकाश गर्ग, अंशुल रस्तोगी, भगवत प्रसाद, हरज्ञान भगत, फौजी, विजय सिंह, हुकम सिंह, मोहित त्यागी, जंगली फौजी, आर्यन यादव, अरविंद प्रजापति, मूलचंद, रामकिशन मास्टर, रामवीर प्रधान, अभिषेक रोहिल्ला, अनुज शर्मा, सतवीर गोला, सुभाष चंद्र रस्तोगी,सुशील यादव, नीरज यादव, गौरव पवार आदि लोग मौजूद रहे।