पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी 64 वार्डों में किया गया रैलियों का आयोजन

पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी मच्छर-जनित बीमारियों की रोकथाम के बारे में स्थानीय लोगों को जागरूक करने को आज पूर्वी दिल्ली के सभी 64 वार्डों में जन-जागरुकता रैलियों का आयोजन किया गया। सभी वार्डों के संबंधित पाषर्दाें ने इन रैलियों की अगुवाई की। सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली इन रैलियों में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, निगम के उच्च-अधिकारियों सहित, विधायक, नेशनल वेक्टर बोर्न डिज़ीज़ कंट्रोल प्रोग्राम (एन.वी.बी.डी.सी.पी), नेशनल सेंटर फाॅर डिज़ीज़ कंट्रोल (एन.आई.सी.डी), नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ मलेरिया रिसर्च (एन.आई.एम.आर) के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। स्थानीय जनता को जागरुक करने के उद्देश्य के लिए आयोजित इन रैलियों में रिहायशी परिसरों, स्कूलों, अस्पतालों, डिस्पेंसरियों, पुलिस थानों, निर्माणाधीन इमारतों आदि का निरीक्षण कर ब्रिडिंग स्पाॅट्स की जांच की गई। साथ ही स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों को मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के उपायों के बारे में बताया गया।


 


पूर्वी दिल्ली की महापौर, सुश्री अंजु ने बताया कि पहले दिन पूर्वी दिल्ली के सभी 64 वार्डों में इन रैलियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। महापौर ने कहा कि लोगों को डेंगू से बचाने के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, केवल मच्छरों की संख्या सीमित करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होने पूर्वी दिल्ली के सभी लोगों से अपील कर कहा कि वे अपने घर व आस-पास पानी जमा ना होने दें, घर की छतों में कबाड़ आदि ना रखें जिसमें बरसात का पानी जमा होने की संभावना हो।


बता दें कि 9 जूलाई को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से तीनों निगमों को 17 से 19 जूलाई तक सभी वार्डों में रैलियों का आयोजन करवाने के निर्देश जारी किए गए थे।